Logo
अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले मोहला मानपुर जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 75% वोट पड़े हैं। तीनों लोस सीटों पर शाम 5 बजे तक 72.13% मतदान हुआ है। 

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर भी मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक औसत प्रदेश में 70 फीसदी से ऊपर मतदान हुआ है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 5 बजे तक 72.13% मतदान दर्ज किया गया है। 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 75% प्रतिशत हुआ है। 5 बजे तक सबसे कम मतदान पंडरिया विधानसभा में 68.30 प्रतिशत हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक कांकेर लोकसभा में 73.50% मतदान, राजनांदगांव लोकसभा में 71.87% मतदान, महासमुंद लोकसभा सीट में 71.13 % मतदान हुआ है। हालांकि अभी वोटिंग जारी है। ऐसे लोग जो पोलिंग सेंटर के अहाते के भीतर पांच बजे तक पहुंच गए हैं, उनसे वोटिंग कराई जा रही है। 

विधानसभावार मतदान प्रतिशत

डोंगरगांव- 73.23% मतदान
डोंगरगढ़- 68.83% मतदान
कवर्धा- 70.20% मतदान
खैरागढ़- 75.25% मतदान
खुज्जी- 75.22% मतदान
मोहला-मानपुर- 75% मतदान
पंडरिया- 68.30% मतदान
राजनांदगाव- 72.48% मतदान

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र 

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे की स्थिति में जिला धमतरी 

सिहावा - 74.52
कुरुद   -  74.40
धमतरी -  70.16

5379487