Logo
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। अब तक कहीं से भी किसी भी तरह कोई हिंसा या बड़ी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोट डाले जा रहे है। सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर औसत 35.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। तीनो लोकसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 52, 84, 938 मतदाता वोट डालकर अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।

11 बजे तक तीनों क्षेत्र में 35.47% मतदान

महासमुंद- 34.43

कांकेर - 39.37

राजनांदगांव - 32.99

दूसरे चरण में भी छत्तीसगढ़ के कुछ मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। इसे देखते हुए 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई है। इधर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 11:00 बजे तक 32.99% मतदान हुआ है। 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 42% प्रतिशत हुआ। सुबह 11 बजे तक सबसे कम मतदान पंडरिया विधानसभा में 28.35 प्रतिशत हुआ।

राजनांदगांव लोकसभा में विधानसभावार मतदान प्रतिशत 

डोंगरगांव- 34.76% मतदान
डोंगरगढ़- 29.92% मतदान
कवर्धा- 32.48% मतदान
खैरागढ़- 37.81% मतदान
खुज्जी- 32.19% मतदान
मोहला-मानपुर- 42% मतदान
पंडरिया- 28.35% मतदान
राजनांदगाव- 30.53% मतदान

5379487