Logo
मांढर इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।‌ भुरकोनी स्वस्तिक पार्क कॉलोनी के बाद चोरों ने ग्राम मांढर के सुने मकान में धावा बोलकर ज्वेलरी और नगदी दस हजार रुपए ले गए। 

छन्नू खंडेलवाल- मांढर। छत्तीसगढ़ के मांढर इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।‌ भुरकोनी स्वस्तिक पार्क कॉलोनी के बाद चोरों ने ग्राम मांढर के सुने मकान में धावा बोलकर ज्वेलरी और नगदी दस हजार रुपए ले गए। यह घटना तीजन बाई विश्वकर्मा के घर पर घटित हुई है। 

वे सभी परिवार सहित शादी के कार्यक्रम में घर पर ताला लगा रिश्तेदार के यहां गए थे। वापस जब सोमवार को सुबह 8:00 बजे घर लौटे तो चोरी होने का आभास हुआ। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखें सोना चांदी जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। वही दस हजार रुपए चोरी हो गए थे। चोर बड़ी चालाकी से छत के रास्ते से अंदर में घुसा और घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल से विधानसभा पुलिस में छीनी हथौड़ी की जब्ती बनाई गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर विधानसभा पुलिस छानबीन कर रही है। 

चोरी की बढ़ती वारदातों ने उड़ाई लोगों की नींद

विधानसभा इलाके में सुने मकान पुलिस की नजरों से भले ही बच जाएं। लेकिन चोरों की नजरों से अछूते नहीं हैं। आंधी की तरह आना और वारदात को अंजाम देने के बाद तूफान की तरह जाना इनकी फितरत है। खाली मकान हो या फिर दुकान हो, समझो कि चोरी होना तय है। बीते कुछ महीनों से लगातार विधानसभा इलाके गांव में चोरी की वारदातें हो रही है। भुरकोनी के स्वस्तिक पार्क कॉलोनी में दो घरों में सोना चांदी तथा लाखों रुपए की चोरी हुई थी। लेकिन चोर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए हैं। इसी तरह टेकारी, मांढर कई बड़ी चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाया है।

सिविल ड्रेस में घूमने वाले पुलिस नदारत

आपको बता दे की विधानसभा इलाके में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। कभी दिन दहाड़े साप्ताहिक बाजारों से लोगों के मोटरसाइकिल पार हो रही है। उसके बाद भी सिविल ड्रेस में घूमने वाले पुलिस नजर नहीं आ रहे हैं।

5379487