Logo
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने बगिया में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया। बाजार के शुरू होने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के सीएम की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया। जिससे यहां के ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है। वहीं अब से बगिया में बाजार प्रत्येक बुधवार को लगेगा। गांव में बाजार के शुरू होने से स्थानीय लोगों को खरीददारी करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जरुरत की सामान अब बाजार से ही उपलब्ध हो जाएगी। 

दरअसल, साप्ताहिक बाजार शुरू होने से ग्रामवासियों में ख़ुशी की लहर है। इससे ग्रामीणों को अब एक निश्चित जगह में सामान मिल सकेगा। साथ ही स्थानीय व्यापारी और किसानों के लिए यह एक सौगात की तरह है, उन्हें अपना समान बेचने के लिए एक बाजार मिल गया। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की भी मजबूती मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें....NMDC ने रचा नया कीर्तिमान : उत्कृष्ट स्टील उत्पादों के लिए बीआईएस ने प्रदान किया प्रमाण पत्र

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती - कौशल्या साय 

इस दौरान कौशल्या साय ने सभी को बधाई दी और कहा कि, सीएम विष्णुदेव साय सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उनका उद्देश्य गांव को सुविधायुक्त बनाना है। जिससे की लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सके। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। साय ने आगे कहा कि, बाजार खुलने से गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेगें। 

स्थानीय व्यापारियों को मिलेगा लाभ 

साप्ताहिक बाजार के शुरू होने से स्थानीय व्यापारी, किसान, हस्तशिल्प कारीगरों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उनके आय में भी वृद्धि होगी। महिलाएं अपने हस्तनिर्मित उत्पाद भी बाजार में बेच सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान रवि यादव मंडल अध्यक्ष, राधेश्याम गुप्ता, शिवबालक साय, दशमत साय, धनेश्वर साय, रामजीत साय, शिवनारायण साय, हरिपाल साय, रामाकांत वैष्णव, कमल साय, जमुना सिंह उप सरपंच, रामविलास राम, अनिल तिवारी, गेंदालाल साय, धाधु साय मौजूद रहे।

5379487