अमित गुप्ता-रायगढ़। जब भूख लगती है तो इंसान हो या जानवर बौखला जाता है। इसी बौखलाहट के चलते जंगली हाथियों का दल रायगढ़ के एडूकला गांव पहुंचा। वहां पर उन्होंने पीडीएस दुकान का चेनल गेट, शटर तोड़ दिया और अंदर घुस गए। अंदर जाकर वहां बोरियों में रखे चावल को खाया, बिखराया और चलते बने। यह घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज की है।
रायगढ़- पीडीएस दुकान में हाथियों ने मचाया उत्पात। #raigarh #pds #elephants #chhattisgarh pic.twitter.com/Fgi1OllaGS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 16, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का दल इस जंगल में डेरा जमाए हुए है। वहीं अनाज की खुशबू आज उन्हें पीडीएस दुकान तक खींच लाई। यहां पर उन्होंने दुकान का शटर तोड़ दिया और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने बोरियों में रखे चावल को खाया, कुछ बिखराया और चले गए। घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। विभागीय कर्मचारियों ने गांव में मुनादी कर लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी है।