रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों द्रोणिका की वजह से रोज़ बारिश हो रही है। तेज हवाओं और गरज चमक के साथ कई जिलों में भारी बारिश के चलते गर्मी के महीने में भी ठंड का अहसास हो रहा है। रायपुर सहित कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट आई है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बताई है।
रायपुर में पारा सामान्य तापमान से नीचे गिरकर 15 डिग्री तक पहुँच गई है। वहीं दिन में 24.7 डिग्री तक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। कवर्धा, राजिम, गुंडरदेही, डोंगरगढ़, बालोद, कुरूद, धमतरी में दो-दो सेंटीमीटर बारिश हुई। वहीं पाटन, मगरलोड, राजनांदगांव, पेंड्रारोड, माना, खैरागढ़ में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार पांच दिनों तक आंधी और गरज चमक के साथ बदली-बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बता दें, एक्टिव सिस्टम (द्रोणिका और चक्रीय चक्रवात) के कारण समुद्र से प्रचूर मात्रा में नमी का आना जारी है।