नौशाद अहमद- सूरजपुर।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बाल विवाह का मामला सामने आया है। यहां पर दो सगी बहनों का बाल विवाह रोका गया। दोनों को 18 वर्ष पूरे होने में साढ़े तीन महीने बाकी थे। जुड़वां बहनों की शादी की तैयारी जोरों- शोरों से चल रही थी। 14 अप्रैल को होने वाली शादी के कार्ड बट चुके थे।
यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के दुरस्थ गांव का है। जहां पर बाल संरक्षण अधिकारी, पुलिस और महिला बाल विकास की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच बाल विवाह रुकवाया।