हेमंत वर्मा - धरसींवा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेकारी के परसुलीडीह में पिछले 10 सालों से पानी की किल्ल्त हो रही थी। जिससे रहवासी काफी परेशान थे। इसे लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासीयों ने लोकसभा चुनाव के पूर्व ही इस समस्या चलते सड़क पर उतरकर चुनाव बहिष्कार करने के लिए प्रर्दशन का कर रहे थे।
इस दौरान अनुज शर्मा ने कॉलोनी को आकर लोगों को वादा किया कि, मै पानी की समस्या हो दूर करूगा। उस वादे को पूरा करते हुए विधायक अजुन शर्मा ने कॉलोनी से ढाई किलो मीटर दूर में दो बोरवेल खुदाई कर पाइप लाइन बिछाकर हाउसिंग बोड कॉलोनी में पानी पहुंचाया। जिससे इस कॉलोनी की पानी की समस्या से निदान मिला है। कॉलोनीवासीयों ने विधायक अनुज शर्मा का सम्मान किया।
धरसींवा - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परसुलीडीह वासियों को अब मिलेगा पानी @MLAAnujSharma @RaipurDistrict @BJP4India @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/zcPjPD8huz
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 16, 2024