Logo
छोटे भाई ने बड़े भाई पर तीर धनुष से जोरदार हमला कर दिया है। जिसके बाद घायल बड़े भाई का इलाज जारी है।

संतोष कश्यप/अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में छोटे भाई ने बड़े भाई पर तीर धनुष से जोरदार हमला कर दिया है। जिसके बाद घायल बड़े भाई सहदेव का धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। दोनों के बीच मनदेव के बाड़ी में लगे पौधे को बकरी के खाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि, तीरधनुष से बड़े भाई पर छोटे भाई ने हमला कर दिया है। यह पूरा मामला धौरपुर थाना क्षेत्र के जटासेमर का है। 

5379487