Logo
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि,एक पिकअप वाहन में अवैध तरीके से पशुओं को ठूस - ठूस भर कर धमतरी से घुरावड़ बाजार ले जा रहे हैं।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पुलिस लगातार अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं । इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन में  अवैध तरीके से पशुओं को ठूस - ठूस भरकर ले जा रहे वाहन चालक को गिरफ्तार किया हैं । आरोपी के पास से 9 नग पशुओं को जप्त किया। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 21 वर्षीय भोजेन्द्र कुमार साहू हैं। वह खरतुली थाना क्षेत्र के अर्जुनी गांव का निवासी है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि,एक पिकअप वाहन में अवैध तरीके से पशुओं को ठूस - ठूस भर कर धमतरी से घुरावड़ बाजार ले जा रहे हैं।  इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर वाहन चालक को रोककर पशुओं का परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे । लेकिन युवक कोई वैध दस्तावेज नही दिख पाए । इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से 9 नग पशुओं को जप्त किया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं ।  

jindal steel jindal logo
5379487