आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के 16 माह के लिए क्राउडफंडिंग की अपील की है। उनका कहना है कि यह मासूम स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से पीड़ित है। अगर दो साल तक उसे इंजेक्शन नहीं मिला तो उसका जीवन खतरे में पड़ जाएगा। संजय सिंह ने अपनी ओर से एक लाख रुपये मदद के तौर पर दिए हैं। साथ ही, बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों के साथ ही आम जनता से भी इस बच्चे का जीवन बचाने में योगदान मांगा है।
आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि SMA Type 2 जैसी खतरनाक बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा। 16 माह का वेहांत जैन इस गंभीर बीमारी से पीड़ित है। अगर इस बच्चे को 2 साल की उम्र तक इंजेक्शन नहीं लगा तो बच्चे का जीवन संकट में आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी की मानवीय जिम्मेदारी है कि इस बच्चे की मदद की जाए। इस बीमारी में 17 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगता है। हम सब मिलकर इस बच्चे की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी तरफ से मदद के तौर पर एक लाख रुपये दिए हैं। वेहांत के इलाज के लिए 100 रुपये से एक लाख रुपये देने वालों का स्वागत किया जाएगा।
Vehant Jain का जीवन बचाने के लिए आप ऐसे कर सकते हैं सहयोग 👇🏻
— AAP (@AamAadmiParty) June 14, 2024
🔹 इस बैंक खाते में सहायता राशि भेजकर -
Bank Name - RBL Bank
Account number - 2223330027417243
Account name - Vehant Jain
IFSC code - RATN0VAAPIS (The digit after N is Zero)
🔹 इस नंबर पर Online Transfer करके -… pic.twitter.com/iKMidsCXTq
राजनीति से ऊपर होकर मानवीयता के लिए काम करें
संजय सिंह ने आगे कहा कि हमें मानवता के लिए काम करना होगा। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनेताओं से भी वेहांत जैन की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वेहांत स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है। इसमें तंत्रिका कोशिकाओं को नुकसान होता है, जो मस्तिष्क से मांसपेशियों तक विद्युत संकेत पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी बेहद दुर्लभ है, इसका पूरा इलाज नहीं है, लेकिन इसके खतरे को सीमित किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से पुन इस मासूम के इलाज में मदद की अपील की है।