Delhi Crime News: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक 8 साल के बच्चे की ईंट से कुचलकर हत्या करने की खबर सामने आई है। इस हत्या को दिवाली की रात लगभग 11 बजे अंजाम दिया गया। इस केस को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिदा हुसैन ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में बताया कि दिवाली की रात 31 अक्टूबर को करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि शाहीन बाग के ई ब्लॉक में एक अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर 7-8 साल के बच्चे के शव पड़ा मिला है। इसके बाद पुलिस की टीम एसएचओ के साथ शाहीन बाग मौके पर पहुंची। वहां पर बच्चे की लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने क्राइम टीम को बुलाया और जगह का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने पास में मिले सबूतों को इकट्ठा कर कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। बच्चे के शव को एम्स ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ने कुबूला जुर्म
पुलिस ने जांच के 80 से 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें मृतक लड़के के साथ शाहीन बाग के ई-ब्लॉक की अंडर कंस्ट्रक्शन में एक युवक को घुसते देखा गया। बच्चे की पहचान के लिए काफी खोजबीन की गई, जिसके बाद पता चला कि ये अबू फजल एन्क्लेव में रहता है और लापता है। इसके बाद उसके माता-पिता को बुलाया गया। उन्होंने बच्चे की पहचान की।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी की पहचान फिदा हुसैन के रूप में हुई, जो अबुल फजल इन्क्लेव, जामिया नगर का रहना है। इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। आरोपी ने पूछताछ के दौरान यौन उत्पीड़न का मामला बताया। उसने कहा कि वह बच्चे के साथ गलत हरकत करना चाहता था। जब बच्चे ने उसका विरोध किया तो आरोप ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी फिदा को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: आरोपी किशोर ने आकाश को मारने के लिए हिटमैन को दिए थे 1.5 लाख, बदमाश को न पकड़ता तो बच सकती थी ऋषभ की जान