Logo
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

AAP Announced Lok Sabha Candidates: लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम का फैसला आप पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में हुआ।

दिल्ली में चार सीट पर लड़ेगी आप

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और वह राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच पहले ही सीट शेयरिंग हो चुकी थी, जिसमें दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। वहीं, आप हरियाणा में सिर्फ एक कुरूक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ेगी। आप ने हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट पर सुशील गुप्ता को अपनी उम्मीदवार बनाया है।

मौजूदा तीन विधायकों को बनाया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने आज मंगलवार को अपने सभी चारों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने दिल्ली में अपने जिन चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें से तीन वर्तमान में AAP के विधायक हैं।

मंत्री गोपाल राय ने की नामों की घोषणा

आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से, सोमनाथ भारती नई दिल्ली से, सहीराम पहलवान दक्षिणी दिल्ली से और महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे।

AAP announced Lok Sabha candidates
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आप के उम्मीदवार

बता दें कि आज मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई। इस बैठक में ही दिल्ली में लोकसभा की चार सीटों के लिए आप उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है। बैठक के बाद आप नेता गोपाल राय ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

5379487