Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में सात और हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही दोनों राज्यों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। आप और कांग्रेस जहां लोकतंत्र को बचाने, देश में खुशहाली लाने के वादे कहकर मतदान की अपील कर रहे हैं, वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि देश खुशहाली के पथ पर चल रहा है, इसे और आगे बढ़ाना है। इस रिपोर्ट में जानिये दिल्ली-हरियाणा के बड़े दिग्गजों के रिएक्शन
अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ये लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के खिलाफ वोट करें, गुंडागर्दी के खिलाफ वोट करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियत देती है। जहां-जहां आप के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं वहां झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मजबूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें।
ये भी पढ़ें:- सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, देश में आचार संहिता लागू
सुशील गुप्ता क्या बोले
हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता ने चुनाव के ऐलान होने के बाद कहा कि '25 मई का दिन होगा, कुरुक्षेत्र में धर्म का युद्ध होगा। याद रखना साथियों, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा।
बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। लोकतंत्र के महायज्ञ में हर नागरिक को मतदान कर अपनी आहुति डालनी नितांत ही आवश्यक है। आपका एक वोट भारत को विकास के पथ पर गतिमान करेगा तथा विकसित भारत के स्वप्न को साकार करते हुए एक नई दिशा प्रदान करेगा। मेरी सभी माताओं-बहनों-बेटियों समेत मतदाताओं से अपील है कि एक बार फिर से मोदी सरकार लाने के लिए रिकॉर्ड तोड़ वोट डालें और विकसित भारत एंबेसडर बनकर भारत का गौरव बढ़ाएं।
ये भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का मुकाबला हुआ रोचक: अभय चौटाला की एंट्री से 'आप-कांग्रेस' गठबंधन की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी कर रही मंथन
सीएम नायब सैनी ने कहा अबकी बार 400 पार
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के उद्घोष के साथ ही देश और प्रदेश का हर सजग वोटर सुशासन और जन कल्याण के लिए मतदान करने को तैयार है। हरियाणा प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटों पर एक बार फिर कमल खिलाने का हमारा संकल्प और भी सुदृढ़ हुआ है। पूरे देश में भाजपा और एनडीए 400 पार।
बांसुरी स्वराज का बयान
चुनाव के ऐलान होने के बाद भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा लोकतंत्र का एक महापर्व है, जो सात चरणों में होने वाला है। मेरा प्रत्येक मतदाता, खासकर दिल्ली के मतदाताओं से निवेदन है कि मतदान केंद्र जाकर अपना मत जरूर दें और 'अबकी पार 400 पार' के संकल्प को सिद्धी तक ले जाने में हमारा योगदान करें।
दीपेंद्र हुड्डा ने का स्टेटमेंट
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 25 मई को चुनाव होंगे। हम लोगों के बीच में पहले से ही ईमानदारी से तपस्या कर रहे हैं। हम आगे और ज्यादा तपस्या करेंगे ताकि लोगों तक ये पास बात पहुंचा सकें कि हरियाणा में बदलाव आ सकता है, हरियाणा भी खुशहाली तरक्की विकास की तरफ जाए। हमारे इलाके में बदलाव आएगा हरियाणा में बदलाव आएगा। भाजपा के लोगों ने खुद ही मान लिया की 10 साल से लोगों में नाराजगी थी सरकार सफल नहीं रही।
अरविंदर लवली ने कहा कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर लवली ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी तैयारी काफी पहले से कर ली है। हमारी पार्टी ने हर लोकसभा सीट पर पहले ही प्रतिक्रिया रैली कर चुकी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि 19-20 मार्च तक दिल्ली में तीन लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान हो जाएगा। उन्होंने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी के सांसदों ने कुछ भी नहीं। जब चुनाव आया तो बीजेपी ने उनके टिकट काट कर बाहर का रास्ता दिखा दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रश्न भारतीय जनता पार्टी से यह है कि वह कहती है कि उसकी पार्टी ने बहुत ज्यादा विकास किया है। अगर सच में ऐसा है तो आखिर मौजूदा सांसदों का टिकट क्यों काटना पड़ा।