Logo
Delhi Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 38 विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं।

AAP Candidate List for Assembly Elections: अगले साल की फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से तीन लिस्ट जारी कर 32 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में पहले ही उतारा जा चुका है। अब आम आदमी पार्टी की तरफ से चौधी लिस्ट जारी की गई है और इसमें 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस तरह आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 

ये भी पढ़ें: AAP की तीसरी सूची जारी, ढूंढ लिया कैलाश गहलोत का रिप्लेसमेंट, नजफगढ़ से प्रत्याशी का ऐलान

अरविंद केजरीवाल, आतिशी कहां से लड़ेंगे चुनाव

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी। वहीं दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को बाबरपुर विधानसभा सीट से टिकट मिली है। सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से चुनावी मैदान में उतारा गया है। अमानतुल्लाह खान को ओखला विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से मिला मौका

आज ही पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना सीट से जय भगवान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमार बाग से वंदना कुमारी, त्री नगर विधानसभा से प्रीति तोमर, वजीरपुर विधानसभा से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश त्रिपाठी, सदर बाजार से सोम दत्त, मटिया महल से शोएब अली, बल्लीमरण विधानसभा क्षेत्र से इमरान हुसैन को मौका दिया गया है।

ये भी पढ़ें: AAP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव

अन्य को कहां से मिला मौका

करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरण गोयल, राजौरी गार्डेन से धनवटी चंदेला, हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से राजकुमारी ढिल्लों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र जरनैल सिंह, विकासपुरी से महिन्दर यादव, उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से पोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान) को टिकट दिया गया है। द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली छावनी से वीरेंद्र सिंह कादियान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से प्रमिला टोकस, महरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, तुगलकाबाद से साही राम, कोडली विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप कुमार और गोकलपुरी से सुरेंद्र कुमार को चुनावी कमान दी गई है।

तीसरी लिस्ट में किसका नाम

भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी कर एक ही उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है, वो नाम है चरुण यादव को। तरूण यादव एक समाजसेवी हैं और हाल ही में अपनी पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्हें हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत की सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

आप ने हाल ही में दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसमें हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा का नाम शामिल है। उन्हें पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनावी मौदान में उतारा गया है, जो मनीशॉष सिसोदिया की सीट हुआ करती थी। वहीं मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया। 

पहली लिस्ट में इन नेताओं को मिला मौका

पहली लिस्ट में अधिकतर उन लोगों को मौका दिया गया, जो अन्य पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आप ने अपनी पहली सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए थे। 

5379487