Logo
कालकाजी से आम आदमी पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी बनाकर मुझ पर एक बार फिर विश्वास दिखाने के लिए पार्टी के नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद। यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी।

AAP Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां तेजी से जुट गई हैं। धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने अपनी अंतिम सूची में 38 नामों की घोषणा की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को टिकट दिया गया है।  

कालकाजी से मैदान में उतरेंगी मुख्यमंत्री आतिशी

कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम आतिशी ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि कालकाजी से आम आदमी पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी बनाकर मुझ पर एक बार फिर विश्वास दिखाने के लिए पार्टी के नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद। यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी।  

केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे

पार्टी की सूची में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से, और अन्य बड़े नेताओं को उनके पुराने क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की घोषणा पर कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही, आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत से चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने अमित शाह को लिखा पत्र, दिल्ली वालों का हक शरणार्थियों को देने का आरोप

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम जनता के बीच जा रहे हैं। हमारा वादा है कि हमें 5 और साल दिए जाएं ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्रों में किए गए अच्छे कामों को और आगे बढ़ा सकें। उन्होंने बीजेपी पर निशानाबीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी ओर, बीजेपी अब भी असमंजस में है। उनके पास न कोई मुद्दा है, न नेता, और न ही दिल्ली की जनता के लिए कोई उम्मीद। केजरीवाल ही दिल्ली का भरोसा और उम्मीद हैं। दिल्ली का उज्ज्वल भविष्य केवल अरविंद केजरीवाल जी के साथ ही संभव है।  

क्या है पार्टी की चुनावी रणनीति

आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने हर सीट पर क्षेत्रीय समीकरण, उम्मीदवारों की लोकप्रियता और उनकी कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी तय किए हैं। पार्टी का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे क्षेत्रों में किए गए अपने कार्यों को भुनाने पर है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की यह रणनीति कितनी सफल होती है, यह चुनावी नतीजों के बाद ही साफ होगा।  

ये भी पढ़ें: AAP ने नरेश बाल्यान समेत 20 विधायकों के काटे टिकट, क्या सही साबित होगी केजरीवाल की ये रणनीति?

5379487