Logo
पटपड़गंज से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर विधायक कार्यालय से सरकारी सामान ले जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर AAP के नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर तीखा पलटवार किया।

AAP Gopal Rai on BJP: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बाद जहां सरकार गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान भी तेज हो गया है। पटपड़गंज से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर विधायक कार्यालय से सरकारी सामान ले जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों का जवाब देते हुए AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर तीखा पलटवार किया।

BJP विपक्ष की तरह व्यवहार करना बंद करें- गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह कि रविंदर सिंह नेगी सरकार में नहीं थे, इसलिए सरकारी सामान की सही जानकारी सरकार को होगी। दूसरी बात, बीजेपी नेताओं से अपील है कि अब वे विपक्ष की तरह व्यवहार करना बंद करें। जनता ने उन्हें सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी है, वे सरकार बनाएं और अपने वादे पूरे करें। गोपाल राय ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा सीएजी (CAG) रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने को लेकर हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम उनके सभी सवालों के जवाब देंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है।"

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर केंद्र को घेरा

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए गोपाल राय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में हुई दर्दनाक मौतों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूरे देश से श्रद्धालु कुंभ में जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए थी, वह नहीं हो रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए चलाई गईं 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग 

बीजेपी के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी AAP

गोपाल राय ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के 41 लाख लोगों के समर्थन से विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम अपने संगठन को पुनर्गठित करेंगे और मजबूत करेंगे। जब भी बीजेपी सरकार जनता के साथ अन्याय करने की कोशिश करेगी, हम उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। फिलहाल, बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने की जरूरत है। उन्हें, यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महिला दिवस तक उनके अकाउंट में पैसे पहुंच जाएं।

बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी के आरोप

बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दावा किया कि पटपड़गंज विधायक कार्यालय में 200 से अधिक कुर्सियां, एयर कंडीशनर (AC) और 12 लाख रुपये का साउंड सिस्टम मौजूद था, जिसे कार्यालय खाली करने के दौरान हटा दिया गया। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया के कार्यालय से एल्यूमीनियम और लोहे के दरवाजों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। नेगी ने कहा कि वे जल्द ही कोर्ट से पूर्व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सरकारी संपत्ति की वसूली का नोटिस जारी करवाएंगे।

ये भी पढ़ें: पटपड़गंज सीट से हार के बावजूद अवध ओझा का आत्मविश्वास बरकरार, बोले- राजनीति में रहूंगा

दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन? अभी तक सस्पेंस बरकरार

दिल्ली में बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर तेज हो गया है। गोपाल राय ने इसे लेकर तंज कसते हुए कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बारात भी तैयार है, मंडप भी सज चुका है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, यह कोई नहीं जानता। आम तौर पर, चुनाव के बाद जो भी पार्टी सत्ता में आती है, वह अपने विधायक दल की बैठक कर मुख्यमंत्री का नाम तय करती है, लेकिन बीजेपी अभी तक इसे लेकर कोई घोषणा नहीं कर पाई है। यह बताता है कि या तो अंदरूनी कलह चल रही है या फिर कोई बड़ा राज है, जिसे बीजेपी छुपा रही है।

5379487