Logo
Main Bhi Kejriwal Campaign: आप सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मैं भी केजरीवाल कैंपेन के तहत एक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Main Bhi Kejriwal Campaign: दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले मामले में ED लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर शिकंजा कसती जा रही है। इस कड़ी में अब ईडी के निशाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। ईडी सीएम केजरीवाल को अब तक तीन समन जारी कर चुकी है। ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार उनकी गिरफ्तारी का दावा करती आ रही है। 3 जनवरी को ईडी के तीसरे समन पर भी केजरीवाल पेश नहीं हुए। इसके बाद आम आदमी पार्टी 4 जनवरी से दिल्ली में आम आदमी पार्टी 'मैं भी केजरीवाल' जन संवाद अभियान चला रही है। आप के द्वारा चलाए जा रहे मैं भी केजरीवाल कैंपेन के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें AAP को काफी समर्थन मिल रहा है। 

'CBI, ED के छापों पर पैसे की गड्डियां मिलती है'

इसी कड़ी में आप सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मैं भी केजरीवाल कैंपेन के तहत एक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अलग अलग पार्टियों में अलग अलग घोटाले देखे हैं। CBI, ED के छापों पर अन्य पार्टियों के नेताओं के घर से पैसे की गड्डियां, सोने के बिस्कुट, जमीन के कागज निकलते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के पास भ्रष्टाचार का एक रुपया नहीं मिला। इसके बाद भी आप नेताओं को जेल में डाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि खजाने में पैसा तो उतना ही होता है या तो नेता जेब में डालते हैं, या जनता पर खर्च करते हैं। अगर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया होता तो, सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर नहीं बना सकती थी, फ्री दवा और इलाज वाले इतने मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल नहीं बनते, दिल्ली की महिलाओं को फ्री बस यात्रा और बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा नहीं दे पाते। यही काम बीजेपी की सरकार नहीं कर पाती है। इसलिए आप नेताओं को जेल में डालना चाहती है।

'10 दिन में केजरीवाल को जेल में डाल देंगे'

उन्होंने कहा कि फर्जी शराब घोटाले के नाम पर मोदी सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेजने की तैयारी कर रही है। खबर मिल रही है कि ये अगले 10 दिन में केजरीवाल को जेल में डाल देंगे। मैं भाजपा को बता देना चाहती हूं, अगर दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार करते हैं, तो भी वो दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे। आप नेता ने कहा कि जो भ्रष्टाचार किए होते है, वो CBI, ED से डर जाते हैं, BJP में चले जाते हैं। जो एक बार BJP में जाते हैं, उनके सारे केस खत्म हो जाते हैं।
 

भारद्वाज ने कई विपक्षी नेताओं का नाम गिनाया

कार्यक्रम में सौरभ भारद्वाज ने कई नेताओं का नाम गिनाते हुए कहा कि हिमंता बिस्वा शर्मा कांग्रेस सरकार में मंत्री थी। BJP ने 6 महीने तक इनके खिलाफ कैंपेन चलाया कि इन्होंने करोड़ों का वाटर स्कैम किया है। उन पर ED का मुकदमा हुआ फिर वे BJP में शामिल हो गये और उन पर से सारे मुकदमे वापस ले लिये गये। आज वे असम के मुख्यमंत्री हैं। ऐसे ही मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी टीएमसी के बड़े नेता थे, इन पर शारदा चिटफंड घोटाले का आरोप लगे थे। लेकिन जब से वे बीजेपी में शामिल हो गये तो ED-CBI के मुकदमे ठंडे बस्ते में चले गये।

ये भी पढ़ें:- राज्यसभा चुनाव के लिए AAP के तीनों प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

'BJP भ्रष्टाचार नहीं खत्म करना चाहती'

भारद्वाज ने आगे कहा कि छग्गन भुजबल एनसीपी के बड़े नेता हैं। वे महाराष्ट्र सदन स्कैम में करोड़ों की हेराफेरी के कारण जेल में जा चुके हैं। उन्हें बेल मिली तो ED बेल के खिलाफ वापस कोर्ट चली गई थी। अब वे एक महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गये तो ED कोर्ट जाकर कहती है कि फाइल खो गई है। इतना ही नहीं अजीत पवार पर हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप हैं। देवेंन्द्र फडणवीस उन्हें जेल में चक्की पिसवाने की बात कह रहे थे। आज अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BJP भ्रष्टाचार नहीं खत्म करना चाहती, बल्कि सारे भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में लाना चाहती है।

5379487