Logo
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। इसको लेकर 16 दिसंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुनाएगी।

Satyendra Jain Defamation Case: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि की शिकायत दी है। दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान टिप्पणियां कर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। इस मामले को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में 16 दिसंबर को फैसला सुनाया जाना है।

बांसुरी स्वराज ने टीवी इंटरव्यू में की जैन पर टिप्पणी

बता दें कि सत्येंद्र जैन ने बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया है कि बांसुरी ने पांच अक्टूबर, 2023 को दिए अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिससे जैन की छवि पर असर पड़ रहा है। स्वराज ने इंटरव्यू में कही बातों से उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। इसके कारण जैन ने स्वराज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें: AAP से टिकट मिलने के बाद अवध ओझा का पहला बयान आया सामने, मनीष सिसोदिया को लेकर कही ये बात

राजनीतिक लाभ उठाने के लिए छवि धूमिल की- जैन

जैन ने दावा किया है कि बांसुरी स्वराज की टिप्पणियां उन्हें बदनाम करने के लिए की गई थीं और राजनीतिक लाभ उठाना भी उनका मकसद था। जैन के अनुसार, बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया कि सत्येंद्र जैन के आवास से तीन करोड़ रुपए, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के मिले। इसके अलावा उन्होंने जैन को धोखेबाज कहकर बदनाम किया था। जैन ने आगे कहा कि ये आरोप निराधार हैं और राजनीति के लिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

जमानत पर बाहर हैं सत्येंद्र जैन

बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबे वक्त तक जेल में रहने के बाद जमानत पर हैं। जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साल 2017 में सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में उन पर फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच बेहिसाब संपत्ति कमाने का आरोप लगा था। 

ये भी पढ़ें: आप ने क्यों बदली मनीष सिसोदिया की सीट? पार्टी के सर्वे में सामने आई वजह

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487