Logo
दिल्ली में कई दिनों से गोलीबारी कर रंगदारी मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया और दिल्ली को गैंगस्टर्स की दिल्ली बताया।

इन दिनों दिल्ली में अक्सर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिल रही है। कभी कोई मर्डर की खबर के कारण इलाके में सनसनी होती है, तो कभी रंगदारी के लिए व्यापारियों के घरों पर गोली चलाने के मामले। बदमाशों के हौंसले कुछ इस कदर बुलंद हैं कि वे दिन हो या रात कभी भी गोलीबारी कर फरार हो जाते हैं। ऐसे में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल हैं। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी सवाल उठाया है। 

गैंगस्टर्स की दिल्ली- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दिल्ली को गैंगस्टर की राजधानी बताया और कहा कि गैंगस्टर के आतंक और गोली चलने की वारदातों ने लोगों को परेशान कर रखा है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के दो इलाकों में गैंगस्टरों ने दिन दहाड़े गोलीबारी की। इनमें से एक नांगलोई के प्लाईवूड शोरूम से गोलीबारी के बाद 10 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की। अलीपुर वाले मामले में भी रंगदारी मांगी गई।आज एक खबर सामने आ रही है, जिसमें कल रात वेलकम इलाके में तीन युवक आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और एक की मौत हो गई।

इन मामलों की जिम्मेदार भाजपा

ऐसे में ये कल्पना कर पाना मुश्किल है कि ये दिल्ली के हालात हैं। ताज्जुब की बात ये है कि इस कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री यानी भाजपा जिम्मेदार है। हालांकि इन लोगों की तरफ से इन हालातों यानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी बयान नहीं छपता है। इस पर भाजपा, दिल्ली भाजपा, एलजी सक्सेना या किसी भी केंद्रीय नेता का कोई बयान नहीं आता। यह एक चिंताजनक बात है। दिल्ली में आम आदमी या व्यापारी सुरक्षित नहीं है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीती रात दिल्ली के वेलकम इलाके में तीन नाबालिगों ने फायरिंग की थी, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पैसों के लेनदेन के कारण नदीम नाम के एक युवक की हत्या कर दी और उसके दोस्त शाहनवाज पर भी गोली चलाई जिसमें शाहनवाज घायल हो गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया और शाहनवाज का इलाज चल रहा है। 

दूध डेयरी का काम करने वाले राहुल के घर पर भी की फायरिंग

नदीम की हत्या करने के बाद तीनों आरोपी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर नदीम की स्कूटी लेकर ज्योति नगर इलाके में गए और वहां उन्होंने रात लगभग डेढ़ बजे दूध डेयरी का काम करने वाले राहुल के घर पर फायरिंग की। राहुल ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले वो लोग फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे कर जांच शुरू कर दी। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी पुलिस अलग एंगलों पर भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक हुई जांच में तीनों नाबालिग ही आरोपी लग रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

jindal steel jindal logo
5379487