Delhi Politics: 14 अप्रैल को देशभर में धूमधाम से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के कई आप नेता शामिल हुए। इस दौरान सभी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। साथ ही अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटाने को लेकर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को लेकर बीजेपी के दिल में न पहले जगह थी, न अब है। यह हमारे देश और संविधान के लिए बड़े शर्म की बात है।
दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा था बाबा साहेब की तस्वीर हटाने का मुद्दा
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सत्ता में आते ही बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर वाला मुद्दा उछला था। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम के पीछे लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई। इस मामले ने खूब जोर पकड़ा और यह मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा।
बीजेपी ने दी थी सफाई
इसके बाद बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा था कि सीएम कार्यालय से कोई भी तस्वीर नहीं हटाई गई है। बस, उन तस्वीरों की जगह बदल गई है। यह मुद्दा काफी समय से शांत था, लेकिन आप नेता सौरभ भारद्वाज ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में फिर तस्वीर वाला मुद्दा उठाते हुए कहा कि, बाबा साहेब को लेकर बीजेपी के न दिल में जगह है, न ही दीवारों पर।
कार्यक्रम के दौरान क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तय किया था कि आप के दफ्तर में, सीएम आवास में, मंत्रियों के आवास में और हर सरकारी कार्यलाय में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की फोटो होगी। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही अंबेडकर की तस्वीरों को हटा दिया गया।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, हम उम्मीद करते हैं बीजेपी बाकी राज्यों में अंबेडकर साहब की फोटो नहीं लगाएगी, क्योंकि दिल्ली के सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के पीछे से उनकी तस्वीर हटा दी। कुर्सी वही है, दीवार और उसके रंग वही हैं लेकिन बाबा की तस्वीर नही है। बीजेपी वालों के दिल में न तो दिल में जगह है और न ही दीवारों पर।