Logo
दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने अचानक विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। जिसके बाद में कुछ देर में पार्टी ने एक नए उम्मीदवार को महरौली की सीट से टिकट दे दिया।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। लेकिन इसके बाद पार्टी ने अपनी एक और पांचवी लिस्ट जारी की है जिसमें केवल एक उम्मीदवार महेंद्र चौधरी को महरौली से टिकट दिया गया है। दरअसल आज सुबह ही महरौली से 'आप' के विधायक नरेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बता दें कि अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव को दोबारा टिकट दिया था। कुरान की बेअदबी के मामले में नरेश यादव को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें दो साल की सजा भी सुनाई गई थी। फिलहाल अभी वह जमानत पर बाहर चल रहे हैं।

नरेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर किया ऐलान

नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि वह आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने लिखा कि इस पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया और आज उन्होंने केजरीवाल को बताया कि जब तक वह कोर्ट से बा-इज्जत बरी नहीं हो जाएंगे, जब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने आगे लिखा कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं और राजनीति के चलते उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इसी कारण से उन्होंने चुनाव लड़ने से मुक्त करने के लिए पार्टी से गुजारिश की है। आखिर में उन्होंने आगे लिखा कि वह महरौली के लोगों की सेवा करते रहेंगे और एक आम कार्यकर्ता की तरह पूरी कोशिश करते हुए जी जीन लगाकर केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे।

क्या है पूरा मामला

29 नवंबर 2026 को पंजाब की मलेरकोटला जिले का एक अदालत ने कुरान के अपमान से जुड़े मामले में दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई थी। उस समय सजा सुनाये जाने के दौरान अदालत में मौजूद नरेश यादव पर 11,000 का जुर्माना भी लगाया गया था। बता दें कि नरेश यादव को आईपीसी की धारा 295A और 153A के तहत कुरान के अपमान के लिए दोषी ठहराया गया था।

ये भी पढ़ें: BJP First Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी इस तारीख को करेगी उम्मीदवारों की घोषणा, पहली लिस्ट में होंगे 25 नाम!

5379487