Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में आज गुरुवार को आम आम पार्टी के विधायकों ने पानी बिल माफ योजना को लेकर उपराज्यपाल और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायकों ने अध्यक्ष के आसन के सामने आकर जमकर नारे लगाए। काफी देर तक हंगामा शांत न होने पर सदन की कार्रवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, एलजी ने बुराड़ी के दौरे की फोटो शेयर करके अरविंद केजरीवाल को नसीहत दी है कि शासन के लिए महज दिखावा करने की बजाए काम करने चाहिए।
विधानसभा परिसर में भी किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री पिछले काफी समय से पेयजल बिलों को लेकर हमलावर हैं। उनका आरोप है कि एलजी ने पेयजल के बकाया बिलों पर लोगों को राहत देने वाली फाइल पर इस्ताक्षर नहीं किया है। उन्होंने आज शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई ताकि पानी के बिलों पर वन टाइम सेटलमेंट पर चर्चा हो सके। हालांकि आज सुबह जब दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो आप के विधायक प्रदर्शन करने लगे। विधायकों ने बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर एलजी और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इससे पहले आप विधायकों ने विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने भी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। आप विधायकों के हाथ में जो तख्ती थी उस पर लिखा था 'बीजेपी वालों केजरीवाल को पानी बिल माफ करने दो'।
AAP ने एक्स पर साझा किया वीडियो
आम आदमी पार्टी ने विधायकों के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम रोकने पर उपराज्यपाल और BJP के खिलाफ AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
“जलता है जनता का दिल
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2024
माफ़ करने दो पानी का बिल”
One Time Settlement Scheme रोकने पर LG-BJP के ख़िलाफ़ AAP MLAs का दिल्ली विधानसभा के परिसर में विरोध प्रदर्शन#BJPAgainstWaterBillRelief pic.twitter.com/N29MCMHtEy
ये भी पढ़ें:- ED के सातवें समन पर भड़की AAP, सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा
एलजी ने भी दिल्ली सरकार पर कसा तंज
उधर, इसके जवाब में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर नाले और कूड़े की तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली सरकार पर तंज कसा है। एलजी ने लिखा कि बुराड़ी का दौरा किया। यहां शीर्ष ब्रांडों के शोरूमों से भरपूर, इस क्षेत्र में 80 अनधिकृत कॉलोनियां हैं। फिर भी बुनियादी सुविधाओं और नागरिक बुनियादी ढांचे का गंभीर अभाव है जिसके लोग हकदार हैं। लाखों निवासी सड़क, सीवरेज और स्वच्छता से वंचित हैं। शासन को दिखावे से अधिक होना चाहिए।
Visited Burari. Replete with showrooms of top brands, the area comprising 80 Unauthorized Colonies, yet severely lacks basic amenities & civic infra that people are entitled to.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 22, 2024
Lakhs of residents remain deprived of roads, sewerage & sanitation.
Governance must exceed posturing. pic.twitter.com/oKNPivNNH3