Logo
BJP vs AAP: : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जहां आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं अब बीजेपी सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर राजघाट पर धरना दे रही है।

AAP Protest Against ED: दिल्ली मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी के समर्थकों का प्रदर्शन जारी है। बीते दिन 22 मार्च दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हुए। इस दौरान पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। इस बीच आज दिल्ली के शहीदी पार्क में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, तो उधर सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने राजघाट पर धरना दिया। आप और बीजेपी के बीच इस घमासान के चलते दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है। 

सीएम मान ने बीजेपी पर बोला हमला

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष को प्रचार करने से रोकना, उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना और उन्हें जेल में डाल देना, क्या यह आजादी है? केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन आप उनकी विचारधारा को कैसे गिरफ्तार करेंगे? पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कल से पूरा देश गुस्से में है, बीजेपी भारत में तानाशाही लाना चाहती है। दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो वे सरकार नहीं चलने दे रहे हैं, एलजी को सारी शक्तियां दे दी गई है, देश का संविधान खतरे में है। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे बोले,'शराब के विरोध में आवाज उठाने वाले ने बनाई शराब नीति

आतिशी और सौरभ भारद्वाज का बयान 

वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम कांग्रेस, वाम दलों के सभी नेताओं और उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं जो INDIA गठबंधन और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं, देश में चुनावों को बचाने के लिए खड़े हैं। आतिशी ने भी केंद्र सरकार हमला बोलते हुए कहा कि आज लोकतंत्र की जो हत्या हो रही है उसे पूरा देश देख रहा है। विपक्ष पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। सबसे पहले मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया और फिर एक-एक करके अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया है, चुनाव का क्या मतलब है? यह तानाशाही है।

सीएम के इस्तीफे को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

उधर, राजघाट पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी समेत कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस दौरान मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि आज गली-गली में मिठाइयां बंट रही है, महिलाओं में खुशी की लहर है। जिस केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को खुशियां देने का वादा किया था और दिल्ली की लंदन जैसा बनाने का वादा किया था।

उस केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है और अब जेल के सलाखों के पीछे खड़ा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि जेल से सरकार चलाएंगे, मनोज तिवारी ने कहा कि जेल से तो गैंग चलता है सरकार नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी गैंग के भी खिलाफ और भ्रष्टाचार के भी खिलाफ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वराज से शराब तक का सफर तय करने वाले केजरीवाल के जेल जाने के बाद लोगों में खुशी है। 

5379487