Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तीसरी सूची जारी कर दी है। आप इससे पहले 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी थी, अब आप ने तीसरी सूची में एक और कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। आप ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से तरुण यादव को टिकट दिया है। बता दें कि यह वही सीट है, जहां से आप के पूर्व नेता कैलाश गहलोत चुनाव लड़ते थे, जो कि अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही आप ने अभी तक कुल 32 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
फिर लायेंगे केजरीवाल 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 13, 2024
Here is our 3rd list of candidates for Delhi Assembly Elections 2025 🥳
All the best to the candidate ✌️🏻 pic.twitter.com/CGqLQm23nq
आप के लिए सीट बचा पाना चैलेंजिंग
बता दें कि आप ने प्रत्याशियों की पहली सूची में 11 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था। वहीं दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। अब आप ने तीसरी सूची भी जारी कर दी है। यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप के दिग्गज नेता रह चुके कैलाश गहलोत इसी सीट से चुनाव लड़ते थे, लेकिन चुनाव से पहले गहलोत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अब उम्मीद तो यही की जा रही है कि बीजेपी आगामी चुनाव में भी इस सीट से कैलाश गहलोत को ही चुनावी मैदान में उतारेंगे। ऐसे में आप के लिए इस सीट को बचा पाना काफी चैलेंजिंग होने वाला है। यही कारण है कि आप ने इस सीट से तरुण यादव को मैदान में उतारा है, जो कि एक मजबूत चेहरा हैं।
कांग्रेस भी जारी कर चुकी है पहली सूची
दूसरी ओर कांग्रेस ने भी बीती रात दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने पहली सूची में 21 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है, जिनमें केजरीवाल की सीट नई दिल्ली से लेकर अवध ओझा की सीट पटपड़गंज भी शामिल है। कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है, जबकि अवध ओझा के खिलाफ चौधरी अनिल कुमार को टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: कौन है कांग्रेस नेता अनिल कुमार...अवध ओझा को पटपड़गंज से देंगे कड़ी टक्कर