Logo
लाल किले के पास एक दर्दनाक हादसे में दो नाबालिगों की हत्या हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Delhi Accident: राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के दो नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत बहुत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, तीनों लड़के स्कूटी पर सवार थे। इस संबंध में पुलिस ने जांच कर रही है।

लाल किले के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, तुर्कमान गेट के पास इनके किसी रिश्तेदार की शादी चल रही थी। इस दौरान तीनों देर रात करीब 1:30 बजे स्कूटी लेकर घूमने निकले थे, इस बीच जामा मस्जिद और लाल किला के बीच में तीनों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें दो नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हालांकि, हादसे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।

दो नाबालिगों की मौत

पुलिस मामले को लेकर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे के समय वह खुद किसी गाड़ी से टकराए या डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं, पुलिस ने मृतक लड़कों के नाम जैद और अब्दुल्ला बताया है, इनकी उम्र 15 से 16 साल है। हादसे को लेकर कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना का पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि जामा मस्जिद और लाल किला के बीच एक स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ है। इसमें तीन युवक सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो नाबालिगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और एक का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस दोनों नाबालिगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

5379487