IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आज यानी 29 दिसंबर 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके अनुसार BEd, PhD और BSc नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ा दी गई है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 से शुरू की गई थी। वहीं, इसकी लास्ट डेट 29 दिसंबर 2023 तय की गई थी, जिसे अब इग्नू ने बढ़ाकर 3 जनवरी 2024 कर दिया है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो इग्नू की की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
वैसे तो इग्नू में विद्यार्थियों को डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है। लेकिन बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा।
इसके रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक से एप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग, तीनों ही कोर्सेस के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये इग्नू द्वारा तय किया गया है, जिसे आवेदन के समय ही ऑनलाइन माध्यमों से भरना होगा।
बीएड में आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन से पहले उम्मीदवार को तीनों ही कोर्सेज के लिए निर्धारित योग्यता जरूर चेक कर लें, जो विषय के अनुसार अलग-अलग है। इसमें बीएड के स्टूडेंट्स को कम से कम 50 से 55 प्रतिशत (विषय के अनुसार) अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए और साथ ही शिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। वहीं, योग्यता में सभी आरक्षित वर्गों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
पीएचडी में आवेदन के लिए योग्यता
इग्नू से पीएचडी करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 5 फीसदी अंकों की छूट दी जाएगी। इससे अधिक जानकारी और अन्य विवरणों के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।