Logo
पीड़ित कुंवर रंजीत सिंह चौहान ने बताया यह सब तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों के पार्क में शराब पीने पर रोक लगाया गया, आक्रोश में आ कर आरोपियों ने कार को आग के हवाले कर दिया है।

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर में एक व्यक्ति ने पार्किंग विवाद को लेकर अपने पड़ोसी की कार को आग के हवाले कर दिया। यह घटना शनिवार देर रात एफ ब्लॉक इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सांस्कृतिक संगठन जश्न-ए-अदब के संस्थापक कुँवर रंजीत सिंह चौहान की कार को उनके घर के सामने आग लगा दी। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।  

पहले भी हो चुका है विवाद

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। इससे पहले भी अगस्त महीने में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।  

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कुँवर रंजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना के समय मैं और मेरी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे। हमें पड़ोसियों ने सूचना दी। जब हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो देखा कि पहले कार को नुकसान पहुंचाया गया और फिर उसके सामने वाले हिस्से (बंपर) को आग लगा दी गई।

इसे भी पढ़ें: धमाके के साथ कार में लगी भीषण आग, जिंदा जला चालक, दमकल विभाग ने पाया काबू 

शराब पीने से शुरू हुआ विवाद

चौहान ने कहा कि विवाद की शुरुआत अगस्त में तब हुई जब कुछ लोग पार्क में शराब पी रहे थे। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामला सुलझा दिया। इसके बाद आरोपी राहुल भसीन ने विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि 29 नवंबर को आरोपी ने मेरे घर के बाहर आकर गाली-गलौज की। 30 नवंबर को उसने मेरी कार को जलाने की कोशिश की।  

इसे भी पढ़ें:  सड़क हादसा : 40 यात्रियों भरी बस में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान 

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस घटना ने इलाके के निवासियों के बीच भय और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।  

5379487