Waqf Amendment Bill 2024: आज सदन में 'वक्फ संशोधन बिल' पेश होने वाला है, जिस पर 16 घंटे चर्चा की जाएगी। इससे पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने शाहीन बाग, ओखला, सीलमपुर समेत तमाम इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। उधर, दिल्ली की मुस्लिम महिलाओं ने इस बिल को लेकर सड़कों पर उतरकर पीएम मोदी का समर्थन किया है, वहीं एआईएमआईएम नेता शोएब जमई ने चेताया है कि अगर मुस्लिमों पर यह कानून जबरन थोपा गया तो शाहीन बाग की तरह पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।
शोएब जमई ने खोला बक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मोर्चा
AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जमई ने कहा कि अगर ये बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की, तो देशव्यापी आंदोलन होगा। इसकी शुरुआत वहीं से की जाएगी, जहां से पिछली बार आंदोलन खत्म हुआ था। शोएब जमई के इस इशारे को शाहीन बाग की ओर समझा जा रहा है, क्योंकि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में व्यापक स्तर पर आंदोलन हुआ था। हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर किए गए हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: रेप केस में पादरी को सजा: मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला, बजिंदर सिंह को काटनी होगी उम्र कैद
पक्ष में मुस्लिम महिलाएं
देशभर से मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी के समर्थन में सड़कों पर उतरी हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की बहुत सी मुस्लिम महिलाएं इसके समर्थन में नजर आईं। उनके हाथों में पीएम मोदी के समर्थन वाले बैनर दिखे। इन बैनर्स पर लिखा था 'वक्फ संपत्ति की आमदनी उसके हकदार तक पहुंचाने के लिए मोदी जी का शुक्रिया'
#WATCH | Women in Delhi come out in support of Waqf (Amendment) Bill to be presented today in Lok Sabha https://t.co/Eo2X9nBo9s pic.twitter.com/HGWKHnRwLD
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वीरेंद्र सचदेवा ने मानसिकता पर जताया तरस
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'मुझे उन लोगों की मानसिकता पर तरस आता है जो इस बिल का विरोध कर रहे हैं। ये बिल उन सभी लोगों की प्रगति के लिए काम करेगा, जिनके अधिकार उनसे छीने गए हैं।' उन्होंने कहा कि इस बिल का उद्देश्य वक्फ के कामकाज में पारदर्शी लाना है। कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने हमेशा से मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह देखा है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिमों की स्थिति को बेहतर करेगा।
ये भी पढ़ें: Waqf Bill 2024: आज संसद में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, जानें इससे जुड़ी A टू Z जानकारी