Logo
दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 साल पुराने टर्मिनल T2 का नवीनीकरण किया जाना है, जिसके लिए इसे करीब 4 से 6 महीने तक बंद रखा जाएगा। यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन किए जाएंगे।

Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें, तो अगले छह महीने तक दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 (T2) बंद रहेगा। इसकी जानकारी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार को दी है।

दरअसल, चार दशक पुराना टर्मिनल 2 का नवीनीकरण किया जाना है। जिसके लिए करीब छह महीनों तक इसे बंद रखा जाएगा। वर्तमान समय में दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल तीन टर्मिनल बने हुए हैं, जिसमें टी1, टी2 और टी3 शामिल हैं। फिलहाल टी1 और टी2 का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है।

वित्त वर्ष 2026 में काम पूरा होने की उम्मीद

दिल्ली एयरपोर्ट का प्रबंधन देखने वाले दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि टर्मिनल 2 के नवीनीकरण का काम 2025-26 में शुरू होने वाला है और उम्मीद है कि 2026 के वित्त वर्ष के तिमाही में पूरा हो जाएगा। बता दें कि 1 अप्रैल 2025 से वित्तीय वर्ष शुरू होगा। इस काम के लिए टर्मिनल 2 को करीब 4 से 6 महीने तक अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।

4 दशक पहले बना था टर्मिनल 2

बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 के बंद होने से ज्यादा समस्या नहीं होगी, क्योंकि नया डेवलप टर्मिनल 1 अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने और यात्रियों को निरंतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए सक्षम है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का निर्माण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा 40 साल पहले किया गया था। प्रेस रिलीज में बताया गया कि यात्रियों को बेहतर अनुभव को बेहतर बनाने और भविष्य की विकास मांगों को पूरा करने के लिए इस टर्मिनल का को अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

यात्री क्षमता चरम पर पहुंचने की उम्मीद

दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि चार दशक पुराने टर्मिनल 2 का पुनर्निर्माण समय की मांग है। इससे प्रमुख बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के साथ परिचालन दक्षता में सुधार करके और यात्रियों के लिए आराम बढ़ाकर यात्री अनुभव को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-2026 तक टर्मिनल की संभावित यात्री क्षमता अपने चरम पर पहुंचने की संभावना है। ऐसे में घरेलू यात्रियों के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह बदलाव महत्वपूर्ण है। रोजाना लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन दिल्ली एयरपोर्ट से होता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AQI 334: GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां फिर लागू, कड़ाके की ठंड में बढ़ी मुश्किलें 

jindal steel jindal logo
5379487