Delhi News: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। महिला ड्रग पेडलर की पहचान 47 वर्षीय कमलेश उर्फ कमर जहां के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से 45 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जिसकी मार्केट ने लाखों रुपये की कीमत बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिला ड्रग पेडलर न्यू सीमापुरी इलाके की रहने वाली है। पुलिस इससे पूछताछ कर अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने दी यह जानकारी
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार और अपराध पर रोक लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम को लगाया गया था। इसको लेकर पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई और अपने सूत्रों को भी सक्रिय कर दिया। इस बीच ANTF की टीम को एक महिला ड्रग पेडलर के मूवमेंट की सूचना मिली।
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
ANTF की टीम को सूचना मिली कि एक महिला ड्रग पेडलर 16 मार्च को न्यू सीमापुरी इलाके में आने वाली है। पुलिस को पता चला कि महिला हेरोइन की खेप के साथ न्यू सीमापुरी के 70 फुटा रोड पर निसारिया मस्जिद के पास आने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में ट्रैप लगाया। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
महिला ड्रग पेडलर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह गाजियाबाद की रहने वाली है। वह हेरोइन की खेप रेखा नाम की एक महिला से लेती है। फिर उसे अपने इलाके में कस्टमर को सप्लाई करती है। पुलिस में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।