Delhi News: दिल्ली की नई-नवेली भाजपा सरकार सड़कों से जाम कम करने के लिए प्रयास कर रही है। उत्तरी हिस्से में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए चंदगीराम अखाड़ा टी-पॉइंट लालबत्ती पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। सालों से लंबित पड़ी इस लंबित फ्लाईओवर परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि चंदगीराम अखाड़ा टी-पॉइंट लालबत्ती पर छह लेन वाला फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 680 मीटर होगी। इसे बनाने में लगभग 183 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
भारी जाम से मिलेगी राहत
इस फ्लाईओवर को बनाने का उद्देश्य है कि उत्तरी दिल्ली में लगने वाले भारी जाम से राहत मिल सके और साथ ही दिल्ली की कनेक्टिविटी में सुधार हो सके। वर्तमान समय में चंदगीराम अखाड़ा लालबत्ती पर ट्रैफिक का आलम ये है कि कई बार कुछ मिनटों का सफर 30-40 मिनट का हो जाता है। सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट और मजनू का टीला जैसे इलाकों में सफर करने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का ज्यादा सामना करना होता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मेयर ने गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र, एमसीडी कमिश्रर को तुरंत हटाने की मांग
इंटर स्टेट ट्रैफिक से भी मिलेगी राहत
मेटकाफ हाउस टी-जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों से लगातार ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोग और व्यापारी संगठन समेत तमाम लोग लंबे समय से ट्रैफिक जाम के मुद्दे को सुलझाने का मुद्दा उठा रहे थे। अब फ्लाईओवर के निर्माण से इस समस्या का स्थायी समाधान मिल जाएगा। इस फ्लाईओवर से न सिर्फ दिल्ली के अंदरुनी इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा बल्कि हिमाचल, पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तरी राज्यों की तरफ जाने वाले इंटर स्टेट ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी। साथ ही, मध्य और पूर्वी दिल्ली को जोड़ने में भी मददगार साबित होगा।
दिल्ली की सड़कों की स्थिति सुधारने में लगी सरकार
बता दें कि दिल्ली सरकार फ्लाईओवर के साथ ही सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ, यू-टर्न, बरसाती पानी की निकासी जैसी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कोशिश में लगी हुई है। सरकार की इस परियोजना को यातायात को सुगम और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस फ्लाईओवर के लिए घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की ये परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे' के विजन के अनुरूप है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में रेफरल पोर्टल लॉन्च: आसानी से रेफर किए जा सकेंगे मरीज, ये सुविधाएं भी मिलेंगी