Logo
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को AQI 400 के पार पहुंच गया है। जो इस सीजन का सबसे खराब स्तर है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस सर्दी के मौसम में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंचा है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अभी राजधानी में GRAP-3 लागू नहीं होगा। 

गोपाल राय ने बताया कि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की दो वजह है। पहला कारण पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी है, जिससे दिल्ली का तापमान गिरा और धुंध तैयार हुई। वहीं दूसरा कारण धीमी गति से चलने वाली हवा है। उन्होंने कहा कि आज से हवा की गति में सुधार की संभावना है, जिससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आ सकती है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार को 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। तापमान में यह मामूली वृद्धि भी प्रदूषण को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकती है।

GRAP III फिलहाल नहीं होगा लागू

मंत्री ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी CAQM की बैठक में फैसला लिया गया है कि अभी के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP के तहत III लेवल के प्रतिबंध लागू नहीं किए जाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि हवा की गति में सुधार के चलते प्रदूषण स्तर में कमी आ सकती है, इसलिए अभी कड़े प्रतिबंधों की जरूरत नहीं है। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरी सावधानियां बरतें, खासकर बुजुर्ग, बच्चे और सांस के रोग से पीड़ित लोग प्रदूषण के प्रभाव से बचाव करें। GRAP में वाहनों पर प्रतिबंध, निर्माण कार्य पर रोक, उद्योगों पर प्रतिबंध, और स्कूलों को बंद करना शामिल होता है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल, आज 10 से ज्यादा इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI

jindal steel jindal logo
5379487