Arvind Kejriwal: दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयाजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ऑटो ड्राइवर्स को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कल शाम दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों को चाय पर चर्चा करने के लिए अपने आवास पर बुलाया था। इसके बाद वहां एक ड्राइवर ने उन्हें अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया। केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता संग लंच के लिए वहां गए और वहां ऑटो ड्राइवरों को लेकर पांच बड़े ऐलान किए हैं।
केजरीवाल ने ऑटो चालकों को दीं सौगात
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी भी ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी पर सरकार की तरफ से उन्हें एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा हर ऑटो ड्राइवर का 10 लाख तक का इंश्योरेंस कराया जाएगा। साल में दो बार ऑटो ड्राइवरों की वर्दी के लिए 2500 रुपए दिए जाएंगे। पूछो ऐप को फिर से चालू किया जाएगा। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी केजरीवाल सरकार उठाएगी।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने बदली सिसोदिया की सीट तो BJP ने कर दिया अपनी जीत का ऐलान, जारी किया ये पोस्टर
ऑटो वालों से पुराना रिश्ता
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि ऑटो वालों से उनका पुराना रिश्ता है। साल 2013 में जब मेरी पार्टी बनी थी, तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय दिल्ली में ऑटोवाले को दुत्कारा जाता था। तब मैंने ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी और कहा था कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी, तो हम सिस्टम ठीक करेंगे। दिल्ली में आपकी मदद से हमारी सरकार बनी और हमने काफी काम भी किए। बीते कल मैंने ऑटो वाले भाईयों के साथ चाय पर चर्चा की। उन्होंने मुझे खाने पर आमंत्रित किया। मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है, इन भाईयों ने मुझे अच्छा खाना खिलाया। मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है।
केजरीवाल की पहली गारंटी🔥
दिल्ली में फिर एक बार AAP सरकार बनने पर, ऑटो वाले भाइयों के लिए @ArvindKejriwal जी की 5 बड़ी गारंटियाँ‼️🛺
1️⃣ 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
2️⃣ बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
3️⃣ वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500… pic.twitter.com/gBMFkyRRfq
— AAP (@AamAadmiParty) December 10, 2024
केजरीवाल ने अदा किया नमक का कर्ज - नवनीत
बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ कोंडली इलाके में नवनीत कुमार नामक ऑटो ड्राइवर के घर पर लंच के लिए पहुंचे थे। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवरों के लिए पांच बड़े ऐलान किए। इस पर नवनीत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने नमक का कर्ज अदा कर दिया। उन्होंने घर पर आकर खाना खाया और परिवार से मुलाकात की, इससे परिवार काफी खुश है। अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए पहले भी बहुत कुछ किया है और उम्मीद है कि आगे भी करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज