Logo
अरविंद केजरीवाल ने जेपी नड्डा के संसद में पूर्वांचल के लोगों को लेकर दिए बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपनी गंदी राजनीति के तहत पूर्वांचल समाज के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला था। केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा, रोहिंग्या और वोटर लिस्ट को साथ दिल्ली में स्कूलों को मिल रही धमकी के मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने संसद में हमारे पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताया है, यह पूरे पूर्वांचल समाज का अपमान है।

बीजेपी कर रही साजिश- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि जेपी नड्डा ने संसद में पूर्वांचली भाइयों की तुलना रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से की। इसका जवाब बीजेपी को दिल्ली का पूरा पूर्वांचली समाज देगा। उन्होंने कहा कि नड्डा के बयान से साफ पता चलता है कि बीजेपी सोची समझी रणनीति के तहत हमारे पूर्वांचली भाइयों के वोटर लिस्ट नाम वोटर लिस्ट से कटवा रही है, क्योंकि वह आम आदमी पार्टी के वोटर हैं। बीजेपी ने दिल्ली के पूर्वांचल समाज को उजाड़ने का प्लान बनाया है।

'पूर्वांचल के लोगों का जीने का हक छीना जा रहा'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को पूर्वांचल के लोगों के नाम दिए हैं, जिससे उनका नाम सूची से हटाया जा सके। पूर्वांचल के लोगों ने 30-40 साल रहकर दिल्ली का विकास किया और अब उन लोगों से उनका जीने का अधिकारी छीना जा रहा है। इनसे सारी सरकारी सुविधाएं छीने जाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सभी 'आप' के वोटर हैं इसीलिए अपनी गंदी राजनीति के तहत इनके नाम कटवाए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि जहां एक तरफ बीजेपी पूर्वांचल समाज को उजाड़ने का काम रही है, वहीं दूसरी ओर हमारी पार्टी ने इन्हें सम्मान देने और बसाने का काम किया है।

वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने को लेकर बोले आप सुप्रीमो

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने वोटर लिस्ट से नाम काटने को लेकर कहा कि इस दौरान एक दो चीजें पॉजिटिव हुई हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि जब बीएलओ नाम काटने के लिए जाएगा, तो दूसरी पार्टी के प्रतिनिधि को भी साथ लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ विधानसभा के शेड्यूल आए हैं और बाकी जगहों के भी शेड्यूल भेजे जाएंगे। इसके साथ हम और भी कई कदम उठाएंगे लेकिन अभी फिलहाल आयोग के इस फैसले से संतुष्ट हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP की 'महिला सम्मान योजना' का तोड़ निकालने की तैयारी में बीजेपी, घोषणा पत्र में कर सकती है ये वादा

5379487