Punjab MLA Delhi Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल टेंशन में आ गए हैं और अब उनका पूरा फोकस पंजाब की राजनीति पर है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनके मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11.30 बजे से कपूरथला हाउस में शुरू हो गई है, जो करीब दो घंटे तक जारी रही।कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग में केजरीवाल पंजाब की राजनीति से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लिया गया है। हालांकि, पार्टी के प्रवक्ता और आप विधायक इसे एक रूटीन मीटिंग बता रहे हैं। उनका कहना है कि केजरीवाल अक्सर ऐसी मीटिंग करते रहते हैं।
दरअसल, दिल्ली के कपूरथला हाउस में अरविंद केजरीवाल की पंजाब के सीएम भगवंत मान, उनके मंत्रियों और राज्य के सभी AAP विधायकों-सांसदों के साथ चल रही बैठक करीब दो घंटे बाद खत्म हो गई है। खबरों की मानें, तो केजरीवाल दिल्ली हारने के बाद पंजाब में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ये ही वजह है कि उन्होंने पंजाब के सभी नेताओं को दिल्ली बुलाया और उनसे पार्टी की राज्य इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष को लेकर चर्चा की। वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह मीटिंग दिल्ली विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने और पंजाब के नेताओं की प्रतिक्रिया लेने के लिए बुलाई गई थी। क्योंकि इन नेताओं ने दिल्ली में आप उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था। इस बैठक में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत दिल्ली के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।
पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे कपूरथला हाउस
अरविंद केजरीवाल की बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंच गए हैं। थोड़ी देर बाद अरविंद केजरीवाल मीटिंग को शुरू करेंगे। यह मीटिंग आम आदमी पार्टी के लिए अहम मानी जा रही है।
#WATCH | Delhi: Punjab CM Bhagwant Mann reaches Kapurthala House to attend the meeting called by AAP National Convenor Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) February 11, 2025
Arvind Kejriwal called a meeting with Punjab CM Bhagwant Mann and MLAs who were campaigning in different areas for the Delhi elections pic.twitter.com/tVHjGOzqYT
पंजाब के CM भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना
अरविंद केजरीवाल की बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं इस बैठक दिल्ली चुनाव के लिए अलग-अलग इलाकों में प्रचार करने वाले पंजाब के विधायक भी मौजूद रहेंगे।
#WATCH | Chandigarh: Punjab CM Bhagwant Mann departs for Delhi.
— ANI (@ANI) February 11, 2025
Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal will meet Punjab MLAs in Delhi today. Punjab CM Bhagwant Mann and Punjab MLAs who were campaigning in different areas for the Delhi elections will also be present in… pic.twitter.com/9RBUJ16nKA
पंजाब की मंत्री बोलीं- अपनी कमियों को दूर करेंगे
पंजाब की विधायक और मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस बैठक को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी नियमित रूप से पार्टी विधायकों से मिलते हैं। हम चर्चा करेंगे कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए। हमने दिल्ली में बहुत मेहनत की। हम अपनी कमियों को दूर करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी क्यों टूटेगी?..."
#WATCH | Delhi | Punjab AAP MLAs arrive at Kapurthala House for meeting with AAP National Convenor Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) February 11, 2025
Punjab MLA & Minister Dr Baljit Kaur says, "Kejriwal ji meets the party MLAs regularly. We will discuss how to take the party forward. We worked very hard in… pic.twitter.com/QVEGGeVsuV
कांग्रेस नेता ने किया था दावा 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में
दरअसल, कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आप के 30 विधायक उनके संपर्क में हैं। जिसके बाद से दिल्ली में हलचल तेज हो गई है और केजरीवाल ने पंजाब के सभी मंत्रियों, विधायकों को दिल्ली बुलाया है। सभी की मुलाकात कपूरथला भवन (पंजाब CM भगवंत मान के आधिकारिक आवास) पर होगी।
भगवंत मान को सीएम पद से हटाने की तैयारी में केजरीवाल!
खबरों की मानें, तो यह मीटिंग दिल्ली चुनाव परिणामों के विश्लेषण और 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने पर केंद्रित होगी। हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी के नेता ये दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान को पंजाब मुख्यमंत्री के पद से हटाने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में 25 फरवरी के बाद शुरू हो जाएगी गर्मी, कल से आसमान में छाएंगे बादल
30 विधायकों के पार्टी छोड़ने से AAP को नहीं होगा कोई खतरा
बता दें कि पंजाब में 2022 में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। इसमें आम आदमी पार्टी ने 92 विधानसभा सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी। जबकि, कांग्रेस 18, बीजेपी 2, शिरोमणि अकाली दल 3 और बसपा पार्टी ने केवल एक सीट जीती थी। पंजाब में बहुमत का आंकड़ा 59 का है।
अगर आम आदमी पार्टी के 30 विधायक पार्टी छोड़ देते हैं तब भी भगवंत मान सरकार के पास 62 विधायक रहेंगे और सरकार के गिरने का कोई खतरा नहीं होगा। हालांकि, जालंधर के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुशील रिंकू का कहना है कि पंजाब को दिल्ली से चलाया जा रहा है, जिसको लेकर आने वाले समय में आप के विधायक विद्रोह कर सकते हैं।'
ये भी पढ़ें- PM मोदी पेरिस पहुंचे: AI समिट में करेंगे शिरकत, 2 दिन के लिए अमेरिका भी जाएंगे