Arvind kejriwal ED Summons in Liquor policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक बार फिर समन भेजा है। ईडी की तरफ से कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में भेजा गया यह चौथा समन है। केजरीवाल को जांच एजेंसी ने 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 2 नवंबर, 21 नवंबर और 3 जनवरी को भी समन भेजे गए थे। लेकिन अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए। फिलहाल अब सबकी निगाहें केजरीवाल के अगले कदम पर टिकी हैं।
तो गोवा में रहेंगे केजरीवाल?
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का 18 से 20 जनवरी तक गोवा का दौरा प्रस्तावित है। उनका यह दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर है। केजरीवाल गोवा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
अगर पूछताछ करनी है तो सवाल लिखकर दो
तीसरे समन पर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय को सहयोग करना चाहते हैं। लेकिन समन राजनीति से प्रेरित और अवैध है। आप ने दावा किया था कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकते हैं। वे उन सवालों का जवाब दे देंगे। तीसरे समन के बाद कई आप नेताओं ने दावा किया था कि ईडी केजरीवाल के आवास पर छापेमारी कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि भाजपा ने इन दावों को खारिज कर दिया था।
ED issues 4th summons to Delhi CM Arvind Kejriwal, asks him to appear on Jan 18 in Delhi excise policy case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2024
अरविंद केजरीवाल से हुई थी 9 घंटे पूछताछ
दिल्ली शराब नीति घोटाले में बीते साल 16 अप्रैल को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद केजरीवाल बाहर आए तो उन्होंने दावा किया था कि उनसे 56 सवाल पूछे गए। उन्होंने सभी का जवाब दिया। उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। आप एक ईमानदार पार्टी है।
दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह जेल में हैं। इससे पहले ईडी ने बीते साल 2 नवंबर को समन जारी किया तो अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों में व्यस्तता का हवाला देते हुए पेश होने से इंकार कर दिया था। इसके बाद दो बार समन जारी हुए, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए।
#WATCH | On ED summon to Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP leader Bansuri Swaraj says, "...It is shameful that CM Arvind Kejriwal is running away from an investigation...Anyone must join the investigation if ED has sent a summon...If you are honest then you must join the… pic.twitter.com/R34yEPWLfA
— ANI (@ANI) January 13, 2024
बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह शर्मनाक है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं। अगर ईडी ने समन भेजा है तो किसी को भी जांच में शामिल होना चाहिए। अगर आप ईमानदार हैं तो आपको जांच में शामिल होना चाहिए। कानून सभी पर समान रूप से लागू होते हैं।