Logo
AAP विधायक दुर्गेश पाठक के अनुसार, यह परियोजना पिछले साल शुरू की गई थी। इसके तहत जिंदल ग्रुप और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर काम किया।

दिल्ली के पांडव नगर के डीडीए फ्लैट्स में रहने वाली 37 साल गृहिणी नेहा गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं। 24 दिसंबर को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके घर के नल से पानी पिया और घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फिर सत्ता में आई, तो दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति होगी।  

निवासियों की खुशी, लेकिन संदेह बरकरार

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नेहा गुप्ता जैसे कई निवासी इस नई सुविधा से खुश हैं। 39 साल की हरदीप कौर कहती हैं कि अब दिनभर पानी मिलता है, लेकिन यह व्यवस्था चुनाव के बाद भी बनी रहनी चाहिए। हालांकि, अधिकांश निवासी अभी भी नल का पानी सीधे नहीं पीते। 21 साल के छात्र कार्तिक सरवान कहते हैं कि यहां नल का पानी कौन पीता है? 

पानी की गुणवत्ता पर मतभेद

संजय कुमार, 50 साल के दुकानदार , कहते हैं कि पहले पानी से बदबू आती थी और यह सीवर जैसा दिखता था। अब कम से कम यह सामान्य पानी जैसा दिखता है। वहीं, 50 साल के सरकारी कर्मचारी राकेश मोहन इसे चुनावी दिखावा मानते हैं। वे पूछते हैं कि अगर पानी साफ होता, तो हमें महीनेभर में तीन RO फिल्टर बदलने की जरूरत क्यों पड़ती? 

गर्मियों में होगा असली इम्तिहान

पहली मंजिल पर रहने वाली 48 साल की कोमल देववन कहती हैं कि पानी तो मिल रहा है, लेकिन बिना मोटर के आपूर्ति का दावा अभी अधूरा है। असली परीक्षा गर्मियों में होगी।

ये भी पढ़ें:  नए साल पर जामिया नगर में स्टंटबाजी, ऑपरेशन 'बुलेट राजा' में 35 बाइकर्स पर कार्रवाई

परियोजना का पूरा विवरण

AAP विधायक दुर्गेश पाठक के अनुसार, यह परियोजना पिछले साल शुरू की गई थी। इसके तहत जिंदल ग्रुप और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर काम किया। पुरानी पाइपलाइनों को बदला गया, टूटे कनेक्शन जोड़े गए, और पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए अंडरग्राउंड जलाशयों को अपग्रेड किया गया। वहीं, पांडव नगर के निवासियों को 24x7 जल आपूर्ति का अनुभव नया है। हालांकि, यह सुविधा चुनावी वादों से कितनी मेल खाती है, यह आने वाले महीनों में साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्ली की इन सड़कों पर रहेगी पाबंदी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

5379487