देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया। उनका अंतिम संस्कार निगम बोध पर करने पर अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के पूर्व पीएम के लिए 1000 गज जमीन भी नहीं दे सकी।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया है। इससे पहले भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था। केजरीवाल ने आगे लिखा कि सिख समाज से आने वाले पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त और 10 साल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार 1000 गज जमीन भी न दे सकी?
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत: बारिश और ओले से खराब हुई फसलों का मुआवजा देगी सरकार, सीएम सैनी ने मांगी रिपोर्ट
ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2024
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया। इसके पूर्व भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था।
सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के…
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी चिट्ठी
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले मांग की थी कि उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाए और वहीं पूर्व पीएम का स्मारक भी बने। इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए। जहां उनका एक स्मारक भी बन सके। हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर ही होगा और सरकार की ओर से उनका स्मारक भी बनवाया जाएगा। इसके लिए अगले कुछ दिनों में जगह तय कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत, किसानों को देंगे बड़ा संदेश!