Satyendar Jain Defamation petition: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में मुकदमा दायर करने की मंजूरी पा ली है। यह जानकारी सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में दी गई। सीबीआई ने अदालत को बताया कि सक्षम प्राधिकरण ने मुकदमा दायर करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। अब अदालत से पूरी चार्जशीट पर संज्ञान लेने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
बंसुरी स्वराज पर मानहानि का मामला: सत्येंद्र जैन ने लगाए गंभीर आरोप
सत्येंद्र जैन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बंसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की है। इस मामले में आरोप लगाया गया है कि बंसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए। जैन का दावा है कि इन बयानों से उनकी छवि पर गहरी चोट पहुंची है।
टीवी इंटरव्यू में क्या कहा गया?
जैन के अनुसार, बंसुरी स्वराज ने टीवी इंटरव्यू में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में उनके घर से 3 करोड़ रुपये नकद, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए। इन बयानों को जैन ने झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए किया गया।
जैन का दावा: राजनीतिक लाभ के लिए की गई बयानबाजी
इसी मामले पर सत्येंद्र जैन का आरोप है कि बंसुरी स्वराज ने जानबूझकर उन्हें 'भ्रष्ट' और 'धोखेबाज' जैसे शब्दों से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने के लिए दिया गया बल्कि इससे उनकी अपनी निजी प्रतिष्ठा को भी गहरी चोट पहुंची है। जैन ने कहा कि यह मामला न केवल राजनीतिक है, बल्कि इसका असर उनके परिवार और सामाजिक जीवन पर भी पड़ा है।
Delhi | In the Rouse Avenue court, the counsel for BJP MP Bansuri Swaraj filed some documents and made submissions. Her counsel submitted that this complaint is politically motivated and the complainant is using the same for election purposes. Jain was in custody in the same…
— ANI (@ANI) January 13, 2025
बंसुरी स्वराज की दलील: शिकायत को बताया राजनीतिक रूप से प्रेरित
बंसुरी स्वराज के वकील सिद्धेश कोटवाल ने अदालत में तर्क दिया कि यह शिकायत पूरी तरह से राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से दायर की गई है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन इस मामले का उपयोग चुनावी राजनीति में कर रहे हैं। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 जनवरी 2025 निर्धारित की है। अदालत ने पहले बंसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया था और शिकायतकर्ता को प्री-समन साक्ष्य प्रस्तुत करने की अनुमति दी थी।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम बहुल सीट से 'बागी' MLA मोहन सिंह बिष्ट को टिकट, किस वोट बैंक को साधने की कोशिश?
राजनीतिक और कानूनी उथल-पुथल का असर
सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप और बंसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि का मामला आगामी चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकता है। यह दोनों ही मामले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को और तेज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दलित वोटर्स को साधने में जुटी भाजपा, 30 सीटों पर जन संपर्क अभियान से होगा फायदा!