Logo
Delhi Crime: दिल्ली के बीकॉम ऑनर्स के छात्र ने गलत संगत में पड़कर अपने दोस्त के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिले के तिलक नगर में बीकॉम ऑनर्स एक स्टूडेंट ने स्नैचर बन गया है। पुलिस ने दो शातिर स्नेचरों सहित एक रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने स्नैचिंग किए गए चार मोबाइल फोन और चोरी की दो स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस का दावा है कि चोरों के पकड़े जाने से तिलक नगर और पश्चिम विहार के चार मामलों का खुलासा हुआ है। 

इन चोरों के गिरफ्तार होने से कई मामले सुलझे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान अभय उर्फ दीपक और रिसीवर की पहचान अंकित के रूप में हुई है। अभय की उम्र 21 साल है, जो बीकॉम ऑनर्स का स्टूडेंट था। मगर गलत संगत में पड़कर अपने दोस्त के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा। इन दोनों आरोपियों पर तिलक नगर में स्नैचिंग का मामला दर्ज किया गया था। 

सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

इन बदमाशों को पकड़ने के लिए तिलक नगर एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी और तिलक नगर एसएचओ विनीत कुमार पांडेय की अगुवाई में टीम गठित हुई। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके बाद दोनों स्नेचरों की नांगलोई इलाके से गिरफ्तार कर लिया और रिसीवर को भी सुल्तानपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इन आरोपियों ने इतने पढ़े हुए होने के बाद इस तरह की वारदात को क्यों अंजाम दिया है। 

दो वाहन चोर गिरफ्तार

बीते दिनों पहले राजधानी की दिल्ली पुलिस ने स्वरूप नगर थाने से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की दस बाइक बरामद की थी। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ करने के बाद इनके अन्य साथियों का पता लगने की कोशिश में अभी भी जुटी हुई है। जांच में पता चला कि ये वाहनों को चोरी करने के बाद उनके पार्ट्स को अलग-अलग इलाकों में जाकर बेचते थे। 

5379487