Logo
Special Tips for Wedding Night: दूल्हा और दुल्हन के लिए फर्स्ट नाइट बेहद खास होती है। जानिये कैसे बनाएं इसे यादगार...

Wedding Night decorations: भारत में शादियों का सीजन 12 नवंबर से शुरू होने वाला है। शादी के बाद की पहली रात दूल्हे और दुल्हन के लिए बेहद खास होती है। इस रात नवविवाहित जोड़े एक-दूसरे को करीब से जानते हैं और दांपत्य जीवन की शुरुआत हो जाती है। चूंकि यह रात इतनी महत्वपूर्ण है, लिहाजा इसे यादगार बनाने के लिए खास तरह की तैयारी भी होनी चाहिए।

अगर आप भी फर्स्ट वेडिंग नाइट को खास बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप सुहागरात के कमरे की सजावट को लेकर चिंता छोड़ दीजिए। आप यहां ऐसी सर्विसेज के बारे में जान पाएंगे, जो कि महज 2000 रुपये में भी शादी की सेज सजा देंगे। खास बात है कि यह सर्विसेज केवल एक शहर की मोहताज नहीं हैं बल्कि अलग-अलग शहरों में भी नवविवाहित जोड़ों को यह बेहतर अनुभव देने में माहिर हैं। नीचे जानिये पूरी लिस्ट...

सरप्राइज प्लानर

सरप्राइज प्लानर शादी के मंडप से लेकर फर्स्ट नाइट तक सुहागरात के कमरे की सजावट का विकल्प उपलब्ध कराती है। केवल दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर, भोपाल और गोवा में भी सर्विस देती है। बजट के अनुसार सुहागरात कक्ष की सजावट करा सकते हैं। 2000 रुपये तक के बजट में भी आपको गुलाबों की सजावट, मोमबत्तियां और बैलुन जैसी कई रोमांटिक चीजें देखने को मिल जाएंगी। हां, अगर आप चाहते हैं कि दूल्हा-दुल्हन कमरे में एंट्री करते ही गुलाबों की पंखुड़ियों पर पांव रखते हुए सेज तक पहुंचे, तो 15000 रुपये में यह पैकेज मिल जाएगा। इसके अलावा भी हर जेब का ख्याल रखते हुए अलग-अलग पैकेज बनाया गया है।

Wedding Night
वेडिंग नाइट डेकोरेशन
चेरिश एक्स

चेरिश एक्स का फर्स्ट वेडिंग डेकोशन का पैकेज 2500 रुपये से शुरू होता है। ये दिल्ली एनसीआर के अलावा चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, चेन्नई, जम्मू समेत भारत के हर शहर में पहुंचकर फर्स्ट वेडिंग नाइट को खास बनाने का दावा करते हैं। यहां भी आप अपने पैकेज के हिसाब से सुहागरात कक्ष की सजावट करा सकते हैं। कई जोड़े कंन्फ्यूज रहते हैं कि फर्स्ट नाइट पर अपने साथी को क्या गिफ्ट दें, लेकिन यहां आपको यह परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी। सरप्राइज प्लानर की तरह चेरिश एक्स भी इस काम में बेहद माहिर है।

Wedding Night decorations
वेडिंग नाइट को बनाएं खास।
सेलिब्रेशन मैनेजमेंट

सेलिब्रेशन मैनेजमेंट अपने नाम के अनुरूप फर्स्ट वेडिंग नाइट की सजावट को लेकर भी बेहतर मैनेजमेंट करती है। यह भारत के 9 शहरों में अपनी सेवाएं देती है। अगर आप दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, नोएडा, हैदराबाद, जयपुर और लखनऊ में रहते हैं, तो फर्स्ट नाइट डोकेरेशन के लिए इनकी मदद ले सकते हैं। रोमांटिक रूम डेकोरेशन का पैकेज 1899 रुपये में है। 

ये भी पढ़ें: 12 नवंबर को देशभर में करीब 40 हजार शादियां, जानें क्या हैं ज्योतिषी वजह

वहीं, ग्रैंड सेलिब्रेशन विद लव पैकेज के लिए 2820 रुपये खर्च करने होंगे।  मिस्टर एंड मिसेज लव मून का पैकेज 3440 रुपये है। इसी प्रकार, अलग-अलग थीम पर पैकेज बनाए गए हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से पैकेज बुक करा सकते हैं।

Disclaimer: यह खबर शादी की तैयारी कर रहे लोगों की मदद के लिए लिखी गई है। हरिभूमि डॉट कॉम किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है। अमल करने से पहले संबंधित कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487