Logo
Delhi Accident: दिल्ली के पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर बीते शनिवार को तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी के पास खड़ा युवक कार की चपेट में आ गया, जो फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई।

Accident On Peeragarhi Flyover: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे युवक की टक्कर मार दी, जिसके चलते नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल अन्य दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

कॉल पर बात करने के लिए रुके थे युवक
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से क्रिकेट मैच खेलकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान नवजीवन अस्पताल के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो उनमें से एक युवक के घर से वीडियो कॉल आया। उन्होंने स्कूटी को साइड में लगा दिया और कॉल पर बात करने लगे। इसी बीच उनके पीछे से एक सफेद कार तेज रफ्तार में आई, जिसने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। साथ ही एक युवक को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। हादसे के तुरंत बाद उसे रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य दो युवक घायल हो गए हैं।

पालम कॉलोनी के रहने वाले हैं तीनों युवक
बता दें कि तीनों युवक पालम विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन सभी की उम्र करीब 21 से लेकर 23 साल के बीच बताई जा रही है। इस हादसे को लेकर मंगोलपुरी थाना में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है, जिसके लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: दिल्ली में लिव इन पार्टनर की पीट-पीटकर हत्या, इस बात पर भड़का 'सनकी' आशिक

5379487