Logo
Delhi-Agra Highway: फरीदाबाद में नीलम रेलवे ब्रिज पर नीलम चौक से अजरौंदा वाली लेन को खोल दिया गया है। इस पुल के खुलने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

Delhi-Agra Highway: फरीदाबाद में नीलम रेलवे ब्रिज पर नीलम चौक से अजरौंदा वाली लेन शनिवार रात करीब 9 बजे यातायात के लिए खोल दी गई है। इसे पहले सोमवार यानी आज खोलने की योजना थी। इस लेन के खुलने से दिल्ली-आगरा हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है।

नीलम पुल मरम्मत कार्य के चलते था बंद 

नीलम पुल की एक लेन को मरम्मत कार्य के चलते 23 दिसंबर की रात 10 बजे से बंद किया गया था। ऐसे में पुल से गुजरने वाले 50 हजार वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वह रोजाना जाम की समस्या कर रहे थे। सबसे ज्यादा दिक्कत बादशाह खान अस्पताल, एनआईटी-तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आदि के लिए आवागमन करने वाली एंबुलेंस को दिक्कत होती थी।

जाम में फंसने की वजह से एंबुलेंस में मौजूद मरीज और उनके रिश्तेदारों की टेंशन बढ़ जाती थी। वहीं नीलम पुल मरम्मत कार्य के चलते बनाए गए डायवर्जन रूट पर भी लोगों को रोजाना लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा था। 

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के लोगों को जाम से मिलेगी राहत, नजफगढ़-फिरनी रोड होगा चौड़ा, एलिवेटिड कॉरिडोर की योजना टली

पुल को खोला गया 

रेलवे रोड, ओल्ड फरीदाबाद, बाटा और बड़खल चौराहों पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य के दौरान ठेकेदार से बात करने के बाद पुल को खोल दिया गया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। 

इन क्षेत्रों में रहती थी जाम की दिक्कत 

रेलवे पुल के एक लेन बंद होने की वजह से बीके अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल समेत पांच से छोटे-बड़े अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ गई थी। इसके अलावा, नगर निगम मुख्यालय एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र, जवाहर कॉलोनी, एसजीएम नगर और डबुआ आदि क्षेत्रों में लोग रोजाना जाम की समस्या का सामना कर रहे थे। आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी समस्या जाम है। इससे छुटकारा पाने के लिए कई हाईवे बनाए गए, लेकिन फिर भी जाम से राहत नहीं मिल पाई। 

jindal steel jindal logo
5379487