Logo
नई दिल्ली विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट छोड़कर भागेंगे।

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी से टिकट मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे और बजरंगी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में इतिहास लिखेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से इन कॉरिडोर को मिली मंजूरी 

दरअसल, मंदिर से आने के बाद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता चुनाव में इतिहास लिखने जा रही है। जब हमारी (बीजेपी की)सरकार बनेगी तो दिल्ली में विकास की गंगा बहेगी और कोई राजनीति नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि आरोप-प्रत्यारोप नहीं होगा। सिर्फ विकास होगा।

वर्मा ने कहा कि मैंने सोचा था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बहुत काम होंगे। लेकिन, एक भी काम नहीं हुआ है, टूटी सड़कें, सीवर, पीने के लिए गंदा पानी जैसी बहुत सारी समस्याएं है। ऐसे में सारे काम करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने किया 11 साल में एक भी घर नहीं दिया, सिर्फ वोट लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती नहीं देने जा रहा हूं, मैं उन्हें हराने जा रहा हूं और केजरीवाल नई दिल्ली सीट छोड़कर भागने वाले हैं।

बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली के पूर्व सीएम के बेटे प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्हें बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें-  नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा केजरीवाल का मुकाबला, क्या बचा पाएंगे अपनी सीट?

5379487