Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी से टिकट मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे और बजरंगी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में इतिहास लिखेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से इन कॉरिडोर को मिली मंजूरी
दरअसल, मंदिर से आने के बाद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता चुनाव में इतिहास लिखने जा रही है। जब हमारी (बीजेपी की)सरकार बनेगी तो दिल्ली में विकास की गंगा बहेगी और कोई राजनीति नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि आरोप-प्रत्यारोप नहीं होगा। सिर्फ विकास होगा।
वर्मा ने कहा कि मैंने सोचा था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बहुत काम होंगे। लेकिन, एक भी काम नहीं हुआ है, टूटी सड़कें, सीवर, पीने के लिए गंदा पानी जैसी बहुत सारी समस्याएं है। ऐसे में सारे काम करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने किया 11 साल में एक भी घर नहीं दिया, सिर्फ वोट लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती नहीं देने जा रहा हूं, मैं उन्हें हराने जा रहा हूं और केजरीवाल नई दिल्ली सीट छोड़कर भागने वाले हैं।
#WATCH | #DelhiElections2025 | BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma says, "The people of Delhi are going to write history in the elections. When our BJP government will be formed, the flow of development will start in Delhi, there will be no… pic.twitter.com/tigaMfmMM2
— ANI (@ANI) January 4, 2025
बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली के पूर्व सीएम के बेटे प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्हें बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा केजरीवाल का मुकाबला, क्या बचा पाएंगे अपनी सीट?