Logo
आम आदमी पार्टी जहां बीजेपी को कानून व्यवस्था पर घेर रही है। वहीं भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए AAP की महिला सम्मान योजना का तोड़ निकालने में लगी हुई है।

Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग किसी भी समय दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आगामी चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं वोटर्स को रिझाने के लिए बड़े-बड़े चुनावी वादे किए जा रहे हैं। इस बार बीजेपी आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है। ये ही वजह है कि भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में भी कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का अटैक का जारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में करीब 70 लाख महिला वोटर्स है। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए 'महिला सम्मान' के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर की मानें, तो बीजेपी आम आदमी पार्टी की इस स्कीम के जवाब में अपने चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा कर सकती है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी महिलाओं के लिए एक और आर्थिक मदद योजना का वादा कर सकती है। जिसमें छठ पूजा या करवा चौथ जैसे त्योहारों पर साल में एक बार करीब एक हजार रुपये दे सकती है।

रिपोर्ट की मानें, तो बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी की ओर से अभी लाभार्थियों को दी जाने वाली वास्तविक धनराशि तय नहीं की गई है। हालांकि, यह निश्चित ही आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए वादे से ज्यादा होगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया के गढ़ में अवध ओझा के खिलाफ किसे उतारेगी बीजेपी, पूर्व डिप्टी सीएम के सामने हर बार बदला था उम्मीदवार

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता में आना चाहती है, इसलिए अब तक बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना, महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान' योजना, ऑटो चालकों के लिए बीमा, फ्री बिजली-पानी समेत कई बड़े वादे कर चुकी हैं। वहीं आप को चुनौती देने के लिए बीजेपी भी अपने घोषणा पत्र पर काम कर रही है। 

5379487