Logo
Virendra Sachdeva on Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में आगामी लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है। अब इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम केजरीवाल के 9 साल के कार्यकाल पर एक नारा दिया है।

Virendra Sachdeva On AAP Campaign: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 8 मार्च से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए एक नारा दिया है। 'संसद में केजरीवाल तो दिल्ली और खुशहाल'। केजरीवाल के इस नारे पर अब सियासत शुरु हो गई है। दरअसल, बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल इस नारे को मैं सही करना चाहता हूं। उन्होंने जो नारा दिया है सही मायने में उसे 'केजरीवाल के 9 साल, लूट, भ्रष्टाचार और दिल्ली बेहाल' होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को लूट लिया है।

बीजेपी बोली- 9 साल 9 घोटाला

इसको लेकर बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली सरकार के 9 घोटाले का दावा किया है। बीजेपी ने इसके साथ ही एक नारा भी लिखा है कि 9 साल में दिल्ली को AAP का उपहार, चलता रहा घोटालों का कारोबार। दिल्ली सरकार का ऐसा कोई विभाग नहीं जिस पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं। इसके साथ ही पोस्ट में शराब घोटाला, राजमहल घोटाला, राशन घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, बिजली घोटाला, यमुना घोटाला, दवा घोटाला का जिक्र करते हुए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है।

केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला

बता दें कि दिल्ली सीएम चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के दौरान बीजेपी पर  हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के लिए जो भी मैं अच्छा काम करने जाता हूं। केंद्र सरकार, बीजेपी और उपराज्यपाल उस काम रोकते हैं। ये दिल्लीवालों से इतनी नफरत इसलिए करते हैं, क्योंकि आपने मेरे जैसे छोटे से आम आदमी को दिल्ली का 3-3 बार मुख्यमंत्री बना दिया। केजरीवाल ने कहा कि BJP आपसे नफरत करती है, मैं आपसे प्यार करता हूं। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप हमारे 7 सांसद जीता कर दो, हमारे सांसद आपकी आवाज संसद में उठाएंगे। फिर किसी में भी हिम्मत नहीं होगी जो आपका काम रोक ले। अब इसी जवाब में बीजेपी ने पलटवार कर केजरीवाल पर हमला बोला है। 

5379487