Logo
Delhi Riots: दिल्ली में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने एक मुस्लिम पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है कि वो दिल्ली में एक बार फिर दंगे भड़काने की साजिश कर रहा है। 

Delhi Riots: दिल्ली में 23 फरवरी 2020 को हुए दंगों के जख्म अभी तक भर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर दिल्ली दंगों जैसी साजिश की आशंका जताई जा रही है। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी कथित तौर पर दिल्ली में 2020 में हुए दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश में हैं। उसके लिए वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत करेंगे।   

2020 के दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश में रिजवान

भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि 'हमें इस बात की शिकायत मिली है कि कुछ पुलिसकर्मी करावल नगर पुलिस स्टेशन आए थे और वो वहां दिल्ली दंगे 2020 जैसी स्थिति पैदा करने के मकसद में थे।' इस दौरान उन्होंने एक मुस्लिम पुलिसकर्मी का नाम लेते हुए कहा कि 'उनमें से एक पुलिसकर्मी रिजवान है और उसके माध्यम से ऐसा काम किया जा रहा है। इससे लोग दोबारा से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। ये व्यक्ति हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए खतरा है और हम उसके खिलाफ सीपी और केंद्रीय गृह मंत्री से शिकायत करेंगे।' 

2020 में कैसे भड़का था दंगा

बता दें कि 23 फरवरी 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली में सीएए बिल आने के बाद बहुत से लोग इस बिल का विरोध कर रहे थे। लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। धीरे-धीरे ये प्रदर्शन दंगों में बदल गए और जगह-जगह पर हिंसा भड़कने लगी। इन दंगों के दौरान 53 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन दंगों की आग इतनी भड़की कि लोगों ने दुकानों, बसों और कारों के साथ ही कई घरों में भी आग लगा दी थी। इस घटना को लेकर कहा जाता है कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश थी। 

ये भी पढ़ें: NDLS Stampede Report: रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मिल गए सभी सवालों के जवाब!

jindal steel jindal logo
5379487