Logo
Delhi News: दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं है। इसके लिए दिल्ली की पूर्व सरकार को जिम्मेदारा ठहराया जाता है। अब आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है, लिहाजा फिर से आयुष्मान योजना को लागू करने की मांग होने लगी है।

Delhi News: दिल्ली में भारी बहुमत से जीतकर सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली के रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। विजेंद्र गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम लागू करने की मांग की है।

बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2021 में आयुष्मान योजना लॉन्च किया था, जिसके तहत लाभार्थी परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। वहीं, हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम के तहत अस्पतालों में मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाता है और अस्पताल के व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जाती है। इससे दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा मजबूत होगा।

'दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था होगा मजबूत'

बीजेपी विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू किया गया है। इसके अलावा हाल की समय में दिल्ली के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कई बार चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि इन योजनाओं के लागू होने से दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी भी मजबूत होगी।

पूर्व दिल्ली सरकार को भी घेरा

एलजी को लिखी चिट्ठी में विजेंद्र गुप्ता ने लिखा कि दिल्ली में पहले की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया, क्योंकि उनकी मानसिकता केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर पूर्वाग्रह से भरी थी। इसके अलावा वे भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, जिसकी वजह से दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई।

उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में इन योजनाओं को लागू करने के लिए लगातार प्रयास किए लेकिन आप नेतृत्व की पूर्व सरकार ने इसे रोक कर रखा। इसके अलावा विजेंद्र गुप्ता ने लिखा कि केंद्र सरकार पूरे देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आखिर में उन्होंने लिखा कि देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लोग इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता इस लाभ से वंचित रही है। 

ये भी पढ़ें: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से राहत, 24 फरवरी तक नहीं होगी गिरफ्तारी

jindal steel jindal logo
5379487