Logo
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी जल्द ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए भाजपा दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के खिलाफ 'परिवर्तन यात्रा' निकालेगी और वोटर्स को साधने का प्रयास करेगी।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है। जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहले से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुकी है। वहीं बीजेपी भी वोटर्स को पार्टी से जोड़ने के लिए राजधानी में 'परिवर्तन यात्रा' (BJP Parivartan Yatra) निकालेगी और AAP को घेरने की कोशिश करेगी। 

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश उपाध्याय की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है। जिसमें फैसला लिया है कि दिल्ली में बीजेपी 'परिवर्तन यात्रा' निकालेगी और आम आदमी पार्टी के पिछले 10 साल के 'कुशासन' पर चर्चा करेगी। इस यात्रा के जरिए दिल्ली की सत्ता में लौटने की कोशिश की जाएगी। बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के जरिए मतदाताओं से जुड़ा जाएगा और आप सरकार ने जो घोटाले किए है। उनके बारे में जनता को बताया जाएगा।

वहीं बीजेपी के एक अन्य नेता ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद ही इस यात्रा की घोषणा की गई और इसका कार्यक्रम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की ओर से जारी कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: BJP में आते ही कैलाश गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, JP नड्डा से मुलाकात कर की दिल्ली चुनाव पर चर्चा

बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ 'न्याय यात्रा' निकाल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी दो दिन पहले 'रेवड़ी पर चर्चा' चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। जिसमें आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही निशुल्क सुविधाओं यानी की फ्री की रेवड़ी  के बारे में बता रहे हैं और वोटर्स को समझा रहे है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, फ्री इलाज, बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा, फ्री विश्वस्तरीय शिक्षा और निशुल्क इलाज मिलना बंद हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Delhi House AQI : दिल्ली के इस घर को छू भी नहीं पाया प्रदूषण, एक्यूआई के मामले में लंदन से भी है बेहतर

आप, बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम है विधानसभा चुनाव 

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए अहम है। जहां आम आदमी पार्टी लगातार तीसरा चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं बीजेपी जिसने अभी तक दिल्ली विधानसभा के पुनर्गठन के बाद 1993 में सिर्फ एक चुनाव जीता है। इस बार भी अपने भाग्य को आजमा रही है।
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने 1998 और 2013 के बीच लगातार तीन बार दिल्ली की सत्ता पर राज किया। लेकिन, पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और अपने वनवास को खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है। 

5379487